आंधी-तूफान में भी डट कर खड़ी रहेगी धान की ये किस्म, हवादार परिस्थितियों को कर सकती है सहन 1 हेक्टेयर में देगी 70 क्विंटल उपज

On: Friday, September 26, 2025 1:00 PM
आंधी-तूफान में भी डट कर खड़ी रहेगी धान की ये किस्म, हवादार परिस्थितियों को कर सकती है सहन 1 हेक्टेयर में देगी 70 क्विंटल उपज

धान की ये किस्म बहुत फायदेमंद मानी जाती है इसकी गुणवत्ता अन्य किस्मों की तुलना में बहुत ज्यादा होती है ये हर तरह की परिस्थिति में भी ग्रो हो जाती है और बहुत अच्छा उत्पादन देती है।

आंधी-तूफान में भी डटकर खड़ी रहेगी धान की ये किस्म

धान की खेती किसान बहुत बड़े स्तर पर करते है धान की खेती में सबसे ज्यादा पानी की जरूरत होती है और किसान इसकी फसल की बहुत देखरेख करते है लेकिन फसल तैयार होने के बाद आंधी-तूफान या ज्यादा बारिश आने पर लंबी बालियों के चलते नुकसान का जोखिम भी खूब रहता है। लेकिन आज हम आपको धान की एक ऐसी वैरायटी के बारे में बता रहे है जो आंधी-तूफान हवादार परिस्थितियों को भी सहन कर जाती है क्योकि इसकी ऊंचाई कम होती है और इस किस्म की खासियत ये है की ये कम पानी में तैयार होती है। इसे पकने में ज्यादा समय नहीं लगता है धान की इस किस्म का नाम टीसीआर है ये धान की एक कम अवधि वाली किस्म है। इस किस्म को BARC-IGKV सहयोग के माध्यम से विकसित किया गया है।

धान की टीसीआर किस्म

धान की टीसीआर किस्म किसानों के लिए फायदे का सौदा है। इसकी खेती के लिए चिकनी दोमट मिट्टी सबसे सर्वोत्तम होती है मिट्टी का PH मान 5.5 से 6.5 के बीच आदर्श माना जाता है इसकी पहले नर्सरी डाली जाती है फिर खेत में रोपाई की जाती है इसकी बुवाई से पहले बीज को फफूंदनाशक दवा से उपचारित करना चाहिए ताकि शुरुआती रोगों से बचाव हो सके। इसकी खेती में गोबर की खाद का प्रयोग बहुत फायदेमंद होता है बुआई के बाद धान की टीसीआर किस्म की फसल करीब125-130 दिन में तैयार हो जाती है।

कितना होगा उत्पादन

धान की टीसीआर किस्म अपनी उत्पादन क्षमता के लिए जानी जाती है ये वैरायटी कम पानी में भी अच्छी उपज देती है जिससे पानी की बचत होती है। धान की ये किस्म कम बरसात वाले क्षेत्रों के लिए एक उत्तम विकल्प है एक हेक्टेयर में धान की टीसीआर किस्म की खेती करने से लगभग 60-70 क्विंटल का उत्पादन प्राप्त होता है। किसान इसकी खेती से लाखों रुपए की कमाई कर सकते है। क्योकि ये एक जबरदस्त उत्पादन देने वाली किस्म है।

यह भी पढ़े मात्र ढाई महीने में इस सब्जी की खेती से दिन दूनी रात चौगुनी होगी कमाई, धन्ना सेठ हो जाएंगे किसान, जाने नाम