किसानों को मुफ्त मिल रहे हैं सरसों के बीज, 5600 मिनी किट होंगे वितरित, थीम है पहले रजिस्ट्रेशन काराओं और पहले पाओ

On: Friday, September 26, 2025 9:00 AM
किसानों को मुफ्त मिल रहे हैं सरसों के बीज

जिले के किसानों को सरकार द्वारा सरसों के बीज मुफ्त में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत किसानों को एक मिनी किट में 2 किलो सरसों के बीज मुफ्त में दिए जाएंगे।

किसानों को मुफ्त मिल रहे हैं सरसों के बीज

सरसों की खेती से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं। सरसों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर होती है, जो वर्तमान में ₹5950 प्रति क्विंटल है। इसके अलावा यदि किसान सरसों का तेल निकालकर बेचते हैं तो उन्हें और भी अधिक लाभ होता है। इसी कारण सरकार किसानों को सरसों की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इस योजना के अंतर्गत कन्नौज जिले के किसानों को सरसों के बीज मुफ्त में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। योजना की थीम “पहले रजिस्ट्रेशन करो और पहले पाओ” रखी गई है। इसके लिए किसानों को जल्द से जल्द आवेदन करना चाहिए।

जिले में वितरित किए जाएंगे 5600 मिनी किट

सरकार किसानों का बीज का खर्च कम करने के लिए उन्हें उत्तम गुणवत्ता वाले सरसों के बीज उपलब्ध करा रही है। जानकारी के अनुसार, कन्नौज जिले में कुल 5600 मिनी किट वितरित किए जाएंगे। एक किट में 2 किलो बीज होगा, जिसकी गुणवत्ता बेहतर होगी, जिससे किसानों को अधिक उत्पादन मिलने की संभावना है।

बताया गया है कि यह बीज सरकारी बीज केंद्रों के माध्यम से वितरित किए जाएंगे। किसान इस बीज को 0.8 से 1 एकड़ तक की खेती में उपयोग कर सकते हैं। सामान्यतः एक एकड़ खेत में 2 से 3 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होती है, लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि किसान किस पद्धति से खेती कर रहे हैं और उनके पास सिंचाई की कितनी सुविधा है।

सरसों के बीज मुफ्त में कैसे मिलेंगे?

सरसों के बीज मुफ्त में प्राप्त करने के लिए किसानों को पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) कराना होगा। इसके लिए किसान कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं। पंजीयन हेतु किसान आधार कार्ड के साथ अपने जन सेवा केंद्र (CSC) या फिर कृषि विभाग कार्यालय जाकर संपर्क कर सकते हैं। इच्छुक किसानों को पहले आवेदन करना चाहिए, ताकि वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

यह भी पढ़े- महिला किसानों को मिनी ट्रैक्टर सहित 4 कृषि यंत्र सिर्फ 1 लाख 29 हजार में मिले, जानिए कृषि यंत्रों पर 75% सब्सिडी किस योजना से मिलती है