गेहूं बोने के लिए खेत साफ करने, पराली जलाने की झंझट खत्म, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर के लिए ₹4500 की डीडी के साथ करें आवेदन

On: Thursday, September 25, 2025 10:00 AM
हैप्पी सीडर और सुपर सीडर पर अनुदान

अगर गेहूं या कोई भी फसल लगाना चाहते हैं, तो अब खेत साफ करने, पराली जलाने या अन्य कोई झंझट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सीधे फसल की बुवाई हैप्पी सीडर, सुपर सीडर जैसे कृषि यंत्रों की मदद से की जा सकती है।

हैप्पी सीडर और सुपर सीडर पर अनुदान

धान की कटाई के बाद किसान गेहूं या अन्य कोई रबी की फसल लगाते हैं। इसके लिए उन्हें कई प्रकार के खेत तैयारी के काम करने पड़ते हैं। लेकिन अब किसानों को इन सभी झंझटों से छुटकारा दिलाने के लिए मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा हैप्पी सीडर और सुपर सीडर जैसे कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है।

आपको बता दें कि कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विभिन्न कृषि यंत्रों पर अनुदान उपलब्ध है, जिसके लिए डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) बनाकर आवेदन के साथ जमा करना होगा।

हैप्पी सीडर पर किसानों को ₹86,400 तक का अनुदान मिल रहा है। सुपर सीडर पर ₹1,20,000 तक की सब्सिडी दी जा रही है। स्मार्ट सीडर पर किसानों को ₹90,200 तक का अनुदान मिल रहा है।

आवेदन के साथ ₹4500 की डीडी अनिवार्य

अगर किसान हैप्पी सीडर, सुपर सीडर या स्मार्ट सीडर लेना चाहते हैं, तो उन्हें आवेदन के साथ ₹4500 की डीडी (डिमांड ड्राफ्ट) जमा करनी होगी। हैप्पी सीडर, सुपर सीडर और स्मार्ट सीडर के लिए ₹4500 की डीडी बनवानी होगी, जो कि संबंधित सहायक कृषि यंत्री के नाम पर बनाई जाएगी। उदाहरण के लिए, अगर आप देवास जिले से आवेदन कर रहे हैं, तो डीडी सहायक कृषि यंत्री, देवास के नाम से बनानी होगी।

ऑनलाइन यहां करें आवेदन

किसानों को DBT पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह सरकारी पोर्टल https://farmer.mpdage.org/ है, जहाँ पर आप कृषि यंत्रों के लिए सब्सिडी हेतु आवेदन कर सकते हैं। इस यंत्र की मदद से आप पिछली फसल की कटाई के बाद बिना खेत जोते या साफ किए, नई फसल की बुवाई सीधे कर पाएंगे। इससे खेती की लागत कम होगी, उत्पादन बेहतर मिलेगा, मिट्टी की उपजाऊ शक्ति बनी रहेगी और किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा।

इसीलिए सरकार इन यंत्रों पर अधिक सब्सिडी दे रही है। साथ ही, GST दर में कमी आने से कृषि यंत्रों की कीमतों में भी 7% से 13% तक की कमी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़े- महिला किसानों को मिनी ट्रैक्टर सहित 4 कृषि यंत्र सिर्फ 1 लाख 29 हजार में मिले, जानिए कृषि यंत्रों पर 75% सब्सिडी किस योजना से मिलती है