GST 2.0 लागू होने से किसानों को बड़ा लाभ मिल रहा है। बता दें कि जीएसटी दर में कमी आने से धान-गेहूं और अन्य फसल काटने की मशीन हार्वेस्टर कंबाइन 14 फीट कटर बार अब सस्ती मिलेगी।
हार्वेस्टर कंबाइन 14 फीट कटर बार का उपयोग
14 फीट कटर बार वाली कंबाइन हार्वेस्टर का उपयोग फसलों की कटाई के लिए किया जाता है। वर्तमान में इसे विशेष रूप से धान और गेहूं की कटाई के लिए प्रयोग किया जा रहा है। इसके अलावा, सोयाबीन की फसल की कटाई में भी इसका उपयोग किया जाता है।
जो किसान बड़े क्षेत्र में खेती करते है उनके लिए यह स्वचालित हार्वेस्टर मशीन बेहद लाभदायक होती है। यह मशीन अनाज को काटने के साथ-साथ अलग करने और स्टोर करने का काम भी करती है। इसमें 14 फीट चौड़ा कटर होने के कारण एक बार में अधिक क्षेत्र की कटाई होती है, जिससे समय की काफी बचत होती है।

GST दर में बदलाव का कृषि उपकरणों पर असर
नई GST दरें लागू होने से कृषि उपकरण सस्ते हुए हैं। बताया जा रहा है कि कृषि मशीनरी की कीमतों में 13% तक की कमी आई है। खासतौर पर, हार्वेस्टर कंबाइन 14 फीट कटर बार अब किसानों को सस्ती दर पर उपलब्ध है।
बताया जा रहा है कि वर्तमान जीएसटी दर 12% के हिसाब से 26,78,571 रु और 12% जीएसटी सहित कुल लागत 3 ,21,428 . वहीं संशोधित जीएसटी दर 5%, 30 लख रुपए होती है। जिसमें 5 प्रतिशत जीएसटी सहित में कुल लागत 1,33,928 रुपए होती है जिसमें किसानों की बचत इसकी खरीदी करने पर 1,87,500 रु की होगी।
इस प्रकार, किसानों की ₹1,87,500 तक की बचत हो रही है। इसके अलावा, यदि किसान सरकार से सब्सिडी प्राप्त करते हैं, तो कीमत में और भी अधिक कटौती संभव है।
सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना का लाभ
यदि किसान सबमिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन (SMAM) योजना का लाभ लेते हैं, तो कृषि उपकरणों पर 40 से 50% तक की वित्तीय सहायता प्राप्त हो सकती है। इससे मशीनों की कीमत लगभग आधी हो जाती है।
कृषि यंत्रों का उपयोग करने से खेती में लगने वाला खर्च कम होता है और मजदूरों पर निर्भरता भी घटती है। समय पर खेतों के कार्य पूरे हो जाते हैं, जिससे उत्पादन बढ़ता है और फसल की गुणवत्ता में भी सुधार होता है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद