महिला किसानों को बहुत-बहुत बधाई। आपको बता दें कि मिनी ट्रैक्टर सहित चार पैसे यंत्र, जो कि ₹5 लाख रुपए के पड़ रहे थे, मगर महिला किसानों को सिर्फ ₹1,29,000 रुपए में मिले-
₹4.5 लाख रुपए का ट्रैक्टर ₹91 हजार रुपए में मिला
खेती के लिए ट्रैक्टर एक महत्वपूर्ण कृषि यंत्र है। महिला किसानों का कहना है कि अभी तक उन्हें पारंपरिक तरीकों से खेत की तैयारी करनी पड़ती थी, या फिर किराए पर आधुनिक कृषि यंत्र लेने पड़ते थे, जिसमें ट्रैक्टर भी उन्हें किराए पर लेना पड़ता था। इसलिए उन्होंने सरकारी योजना का लाभ लेने की सोची, और फिर एक इंतजार के बाद उन्हें योजना का फायदा मिला, जिसमें उन्हें ₹4,59,000 का मिनी ट्रैक्टर सिर्फ ₹51,897 में मिला।
मिनी ट्रैक्टर के साथ अन्य तीन कृषि यंत्र भी मिले, जिसमें कुल मिलाकर उन्हें चार चीजें ₹1,29,000 में मिलीं। तो चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है।

सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन
सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन केंद्र सरकार की योजना है, जिसके तहत महिलाओं को कृषि यंत्रों पर 50% से 75% तक की सब्सिडी मिलती है।
आपको बता दे कि हाल ही में लक्ष्मी आजीविका शक्ति मंडल और ओम आजीविका शक्ति मंडल (हुसैनाबाद) की महिलाओं को कृषि यंत्रों पर अनुदान मिला है। जैसा कि हमने पहले भी जाना, उन्हें मिनी ट्रैक्टर ₹1,29,000 में मिला। इन सभी कृषि यंत्रों की कुल कीमत ₹5 लाख रुपए हो रही थी, लेकिन महिला किसानों को इस पर अनुदान मिल गया।
महिलाओं ने मिलकर यह यंत्र खरीदा है। करीब 12 सदस्यों ने मिलकर इस कृषि यंत्र की खरीदी की है। अब वे कम खर्चे में खेती कर पाएंगी, क्योंकि पहले उन्हें किराए पर ट्रैक्टर लेना पड़ता था, जिससे खर्चा बढ़ जाता था। वहीं, समय पर कृषि यंत्र न मिलने पर देरी भी हो जाती थी। मगर अब यह महिलाएं खेती से अच्छी कमाई कर पाएंगी।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद