MP के किसानों के लिए कई बड़े ऐलान सीएम डॉ मोहन यादव द्वारा किए गए हैं, जिससे किसानों का जीवन समृद्ध होगा।
किसानों को मिलेंगे 20 लाख सोलर पावर पंप
मध्य प्रदेश के किसानों को 20 लाख सोलर पंप देगी सरकार। बता दें कि मध्य प्रदेश के अन्नदाता किसानों को सम्मान और सुविधा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयास में जुटी हुई है। हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों को 20 लाख से ज्यादा सोलर पंप देने की घोषणा की है, जिससे बिजली बिल की समस्या में राहत मिलेगी, खेती का खर्चा कटेगा, समय पर सिंचाई कर पाएंगे और अंततः उत्पादन अधिक मिलेगा।

गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य
मध्य प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि किसानों को गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2600 प्रति क्विंटल के हिसाब से मिलेगा। इस सरकारी गेहूं की खरीदी से किसानों को उचित दाम मिल रहे हैं, जिससे गेहूं की खेती में फायदा होगा।
किसानों को हर साल ₹12000 दे रही सरकार
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों के बारे में बात करते हुए कहा कि किसानों को हर साल ₹12000 की आर्थिक मदद मिल रही है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से ₹6000-₹6000 मिल रहे हैं। यहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बहनों को भी भाई दूज पर हर माह ₹1500 की राशि मिल रही है।
इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि बोर्ड की परीक्षा में 75% से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सरकार लैपटॉप दे रही है। वही होनहार विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से स्कूटी मिल रही है, जिससे परिवहन की सुविधा हो रही है, और अन्य विद्यार्थियों को साइकिल दिया जा रहा है, जिससे उनको भी पढ़ाई-लिखाई में आसानी हो रही है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद