सरसों की ये नंबर 1 वैरायटी, बंपर उत्पादन देगी, तेल की मात्रा होगी भर-भर कर, इतना कि गलन की समस्या होगी कम, फसल काटते समय दाने नहीं झड़ेंगे

On: Wednesday, September 24, 2025 12:19 PM
सरसों के बीज की वैरायटी

किसान भाई अगर सरसों की कोई अच्छी वैरायटी की तलाश में हैं, तो चलिए बताते हैं एक ऐसी वैरायटी जो हर तरह से किसानों के लिए फायदेमंद है।

सरसों की बुवाई का समय

सरसों की बुवाई के सही समय की बात करें तो अक्टूबर से नवंबर के बीच अलग-अलग क्षेत्र में किसान सरसों की बुवाई करते हैं। जिसमें 5 से 20 अक्टूबर के बीच का समय बहुत अच्छा माना जाता है। इस समय में खेती करने पर ज़्यादा उत्पादन भी मिलता है।मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के कई जिलों में किसान सितंबर के अंतिम सप्ताह में ही सरसों की बुवाई कर लेते हैं।

तो चलिए जानते हैं सरसों के उस बीज के बारे में जिसकी खेती करने पर किसान को फायदा होगा, खर्च कम होगा, पिछले साल से ज़्यादा उत्पादन मिलेगा क्योंकि इसमें बीमारी कम लगेगी, जिससे स्प्रे आदि का खर्चा भी कम लगेगा और इससे उत्पादन अधिक मिलेगा। इसमें तेल की मात्रा अधिक होगी, जिससे इसकी कीमत भी अधिक मिलेगी।

सरसों के बीज की वैरायटी

किसान सरसों के बीज के लिए श्रीराम 1666 का चयन कर सकते हैं। यह हाइब्रिड बीज है, जिससे किसानों को फायदा होगा। इसमें इतना गलन नहीं होता और बीमारी भी कम देखने को मिलती है, जिससे पिछले साल किसानों को नुकसान हुआ था। इसमें वो नुकसान नहीं होगा।

इसकी खेती भारी और हल्की, दोनों तरह की मिट्टी में आराम से कर सकते हैं। विपरीत परिस्थितियाँ झेलने की यह वैरायटी क्षमता रखती है। श्रीराम 1666 पर पाला का प्रभाव भी कम पड़ेगा क्योंकि इसके ऊपरी छिलके कठोर होते हैं, और जो फली में दाने होते हैं, वो भी ज़्यादा होते हैं। जिससे उत्पादन अधिक होता है और इनमें तेल की मात्रा अन्य वैरायटी से ज़्यादा देखने को मिलती है।

प्रति एकड़ ₹5000 का मिलेगा अतिरिक्त मुनाफा

कई किसानों को इस बीज से अच्छा फायदा हो रहा है। बता दें कि एक किसान हैं राजस्थान के श्री करण सिंह गुर्जर और हरियाणा के देशराज यादव, जिन्होंने श्रीराम 1666 का चयन किया और उन्हें इससे अच्छा फायदा हुआ। इसके अलावा आस मोहम्मद, जो अलवर के रहने वाले हैं, उन्होंने श्रीराम 1666 लगाया जिससे उन्हें एक एकड़ में ₹5000 का अतिरिक्त मुनाफा पिछले वर्ष के मुकाबले मिला। यानी कि अगर दूसरी वैरायटी के मुकाबले इसे लगाते हैं तो ज़्यादा फायदा होगा।

यह भी पढ़े- 30 सितंबर से पहले लगाएं ये 2 सब्जियां, रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगा बैंक बैलेंस, साल का सबसे ज्यादा भाव अभी लगाने पर मिलेगा