11 महीने के एक डिप्लोमा कोर्स से युवक और युवतियों को खाद-बीज की वैध दुकान खोलने का मौका मिल रहा है, जिससे लाइसेंस उन्हें मिलेगा।
खाद-बीज की दुकान
खेती से भी कई लोग अच्छा-खासा पैसा कमा रहे हैं और उसमें निवेश भी करते हैं। बढ़िया फसल के लिए अच्छा खाद-बीज लगता है, जिसके लिए उन्हें अच्छी खाद-बीज की दुकान की जरूरत पड़ती है। अगर आप खाद-बीज की दुकान खोलकर कमाई करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको एक कोर्स करना होगा, जिसमें दसवीं पास और फेल दोनों लोगों को करने का मौका मिल रहा है।
आपको बता दें कि छतरपुर जिले के कृषि विभाग द्वारा डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर नाम से एक विशेष प्रशिक्षण कोर्स चलाया जा रहा है, जो कि सिर्फ 11 महीने का है। इस कोर्स को करने के बाद खाद-बीज की दुकान खोली जा सकती है। दरअसल, आत्मा परियोजना के तहत इस कोर्स को संचालित किया जा रहा है, जिसमें बीज भंडारण, खाद्य प्रबंधन, बाजार से जुड़ी जानकारी आदि चीजें बताई जाएंगी, जिससे किसानों की मदद हो सकेगी और आमदनी भी अच्छी होगी।

इस डिप्लोमा कोर्स के फायदे
इस डिप्लोमा कोर्स को करने के बाद आप खाद-बीज भंडार खोलने के लिए पात्र हो जाएंगे। लाइसेंस मिल जाएगा, जिसमें 6 तरह की रिपोर्ट बनानी पड़ती है और चार क्विज, एक मिड टर्म के साथ-साथ वार्षिक परीक्षा देनी होती है। यदि आप नियमित रूप से इसमें जुड़े रहेंगे, तो अंत में सब कुछ अच्छा होगा। लेकिन इसके लिए आपको डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा और कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे। तो चलिए जानते हैं कहां संपर्क करना है।
डिप्लोमा के लिए यहां करिए संपर्क
अगर खाद-बीज की दुकान खोलने के इच्छुक हैं, तो यह डिप्लोमा करने के लिए आप जिला कृषि कार्यालय, छतरपुर में संपर्क कर सकते हैं। साथ ही आत्मा परियोजना के अधिकारी डॉ. बी.पी. सूत्रकार से भी योजना की जानकारी मिल जाएगी।
आवेदन करने के लिए आपको डिमांड ड्राफ्ट (DD) बनवाना होगा, जिसमें ₹28,000 का DD “डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर” के नाम से बनाया जाएगा। दस्तावेजों की बात करें, तो दसवीं की मार्कशीट, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करने होंगे, जिन्हें जिला कृषि कार्यालय, छतरपुर में जाकर जमा कर सकते हैं।
बता दें कि कुल 40 सीटें हैं, इसलिए इच्छुक लोगों को जल्द से जल्द संपर्क करना चाहिए। जैसे ही आवेदन पूरे होते हैं, प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा। यह युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है, कुछ मजबूत रोजगार पाने का।
यह भी पढ़े- किसानों को फ्री मिल रहे रबी सीजन के लिए 5 फसलों के बीज, योजना का लाभ लेने के लिए यहां करें संपर्क

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद