कम खर्चे और समय में गोबर खाद हो या यूरिया खेतों में फटाफट बढ़िया से फैला देगी ये मशीन, जानिये नाम और खासियत

कम खर्चे और समय में गोबर खाद हो या यूरिया खेतों में फटाफट बढ़िया से फैला देगी ये मशीन, जानिये नाम और खासियत। जिससे किसान भाई इसका इस्तेमाल कर सकते है।

कम खर्चे और समय में बढियां से डलेगी खाद

किसानों के खेती के काम को आसान बनाने के लिए कई तरह के कृषि यंत्र बाजार में मिलते हैं। जिसमें आपको बता दे की गोबर खाद या फिर यूरिया, डीएपी खाद खेतों में समान मात्रा में फैलाने के लिए भी एक बढ़िया मशीन है। जिससे किसानों को कई तरीके के फायदे हैं। जी हां जैसे कि ट्रैक्टर्स-ट्राली से किसान खेतों में खाद डालते हैं तो समान मात्रा में सभी जगह खाद नहीं जाती और इसमें खर्च भी ज्यादा आता है, मजदूरी भी देनी पड़ती है।

लेकिन एक मशीन का इस्तेमाल करके किसान कम खर्चे और समय में अच्छे से खेतों में खाद फैला सकते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन की तो चलिए आपको बताते हैं यह मशीन कितने प्रकार के आती हैं, इस मशीन का इस्तेमाल करने से किसानों को क्या-क्या फायदा है, और यह किस तरीके से काम करती है।

खाद फैलाने वाली मशीन के प्रकार

सबसे पहले हम कंपोस्ट स्प्रेडर मशीन के बारे में जान लेते हैं तो आपको बता दे कि यह मशीन कई प्रकार की मिलती है। जिसमें एक तो बड़े पंखे वाली मशीन होती है इसमें बड़े-बड़े पंखे लगे रहते हैं और यह गोबर खाद पूरे खेत में फैला देती है। जबकि जो दूसरी कंपोस्ट स्प्रेडर मशीन है इसमें एक छोटा टैंकर लगा मिलता है। जिसमें गोबर खाद भरा जाता है, और फिर खेतों में फैलता है। जबकि जो तीसरी मशीन है उसका नाम ट्रॉली कंपोस्ट स्प्रेडर मशीन है।

वह किसान जो बड़े पैमाने पर खेती करते हैं उनके लिए यह मशीन कमाल की है और कई किसान इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं। इससे उन्हें बहुत फायदा है। चलिए अब जानते हैं कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन की खासियत क्या है। जिससे इसका इस्तेमाल करके किसानों को फायदे होंगे।

कम खर्चे और समय में गोबर खाद हो या यूरिया खेतों में फटाफट बढ़िया से फैला देगी ये मशीन, जानिये नाम और खासियत

यह भी पढ़े- स्मार्ट किसानों के लिए देसी जुगाड़, दो दिन का काम घंटों में निपटाएं, Video में देखें जुगाड़ वाले भैया का नया जुगाड़

कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन से किसानों को फायदा

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए कंपोस्ट स्प्रेडर मशीन किस तरीके से काम करती है। इसका इस्तेमाल करके किसानों को क्या फायदे होंगे।

  • कंपोस्ट स्प्रेडर मशीन एक अनोखा कृषि यंत्र है। इससे किसान सभी तरीके की खाद को खेतों में समान मात्रा में डाल सकते हैं।
  • कंपोस्ट स्प्रेडर मशीन को चलाने के लिए किसानों के पास एक ट्रैक्टर होना चाहिए और कुछ ही मिनट में पूरे खेतों में खाद छिड़क सकते हैं।
  • कंपोस्ट स्पाइडर मशीन में खाद लोड करने की क्षमता करीब 750 से लेकर के 900 किलोग्राम तक रहती है।
  • इस मशीन का इस्तेमाल सभी तरह के किसान कर सकते हैं जैसे कि वह किसान जो मैदानों में खेती कर रहे हैं या फिर ग्रीनहाउस में खेती कर रहे हैं तो इससे खाद छिड़क सकते हैं।
  • इस मशीन को चलाना बेहद आसान है यह पूरी तरह से किसान के नियंत्रण में रहती है।
  • इसका इस्तेमाल करके किसान ज्यादा उपज कम खर्चे में प्राप्त कर पाएंगे।

यह भी पढ़े- बाप रे बाप! 2 एकड़ की धान-गेंहू जैसी फसल 1 घंटे में काट देगी ये मशीन, Video में देखें कैसे काटकर बांध भी रही है

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद