किसान नवरात्रि से दिवाली के बीच इन 5 शुभ मुहूर्त पर करें ट्रैक्टर की खरीदी, होगा फायदा, इन दिग्गज कंपनियों के ट्रैक्टर पर मिल रही भारी छूट

On: Tuesday, September 23, 2025 3:00 PM
कृषि उपकरण खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त

दिवाली से पहले अगर ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं, तो चलिए बताते हैं कि किन कंपनियों के ट्रैक्टर पर छूट मिल रही है और कौन से शुभ मुहूर्त में नवरात्रि से दिवाली के बीच ट्रैक्टर खरीद सकते हैं।

किसानों के लिए कृषि यंत्र

किसान की दिवाली तभी अच्छी बनेगी जब उनके पास खेती के लिए अच्छे कृषि यंत्र होंगे, जिनकी वह पूजा भी दिवाली के अवसर पर कर पाएंगे। इसीलिए यहां पर हम जानेंगे कि अगर किसान ट्रैक्टर खरीदने के लिए इच्छुक है, तो किस तरीके से उसकी कीमत को घटा सकते हैं।

दरअसल, जीएसटी दर कम होने से ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरणों में 7 से 13% की छूट के बाद किसानों को राहत मिलेगी। इसके अलावा, त्योहारों को देखते हुए कई कंपनियों ने कृषि यंत्रों पर विशेष छूट दी है तथा फेस्टिवल स्कीम्स और लकी ड्रा चला रहे हैं, जिससे किसानों को इन ट्रैक्टरों की कीमत कम देखने को मिलेगी।

तो चलिए जानते हैं सबसे पहले अगर ट्रैक्टर खरीदना है, तो उसके लिए शुभ मुहूर्त कौन सा है। क्योंकि कृषि उपकरण किसानों के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं। वह चाहते हैं कि आने वाले समय में इससे अच्छे कार्य हों, किसी तरह का नुकसान न हो। इसलिए शुभ मुहूर्त पर खरीदी करना अच्छा मानते हैं।

कृषि उपकरण खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त

अगर ट्रैक्टर या अन्य कोई कृषि यंत्र शुभ मुहूर्त पर खरीदना चाहते हैं, नीचे लिखे बिन्दुओं के अनुसार जानें सितंबर और अक्टूबर 2025 में कौन-कौन से शुभ मुहूर्त हैं-

  • 30 सितंबर मंगलवार के दिन महा अष्टमी के अवसर पर किसान 9:15 से 12:00 तक ट्रैक्टर जैसे अन्य कृषि उपकरण खरीद सकते हैं। यह चर लाभ योग मुहूर्त है।
  • इसके अलावा, 2 अक्टूबर गुरुवार के दिन विजयादशमी (दशहरा) के अवसर पर भी अच्छा शुभ मुहूर्त है कृषि उपकरण को खरीदने का, जिसमें 1:30 से 3:00 बजे तक विजय मुहूर्त है। तब तक खरीदी कर सकते हैं।
  • 17 अक्टूबर शुक्रवार के दिन धनतेरस जैसे शुभ अवसर पर भी कृषि उपकरण खरीदे जा सकते हैं। समय की बात करें तो 8:30 से 11:15 और फिर 5:45 से 7:30 तक खरीदी कर सकते हैं।
  • 18 अक्टूबर शनिवार के दिन नरक चतुर्दशी (रूप चौदस) है। इस दिन में 12:10 से 2:00 तक खरीदी की जा सकती है। यह लाभ योग माना जाता है।
  • 20 अक्टूबर (सोमवार) का दिन अच्छा दिन है। इस दिन दीपावली और लक्ष्मी पूजन होगा। ऐसे में कृषि यंत्र खरीद कर उसकी पूजा दीपावली के पूजन के बाद कर सकते हैं, जिसमें 6:10 से 8:10 तक लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त है। तब तक उपकरण की खरीदी भी कर सकते हैं।

इन कंपनियों के ट्रैक्टरों पर चल रहा ऑफर

किसानों को ट्रैक्टर या अन्य कोई उपकरण पहले से कम दामों में देखने को मिलेंगे क्योंकि जीएसटी दर में कमी आ गई है। इसके अलावा, विभिन्न कंपनियां त्योहारों पर भी ऑफर दे रही हैं, जिनमें महिंद्रा, स्वराज, सोनालिका, जॉन डियर, सोलिस यांमार आदि कंपनियों के कृषि उपकरणों पर विशेष फेस्टिवल स्कीम्स और लकी ड्रा चलाया जा रहा है।

इसमें तरह-तरह के ऑफर किसानों को देखने को मिलेंगे, जिसमें किसान भाई जब ट्रैक्टर लेने जाएं, तो जीएसटी की कटौती और छूट के बारे में उनसे जानकारी लें। त्योहार पर मिलने वाले फायदे की पूरी जानकारी जरूर लें।

यह भी पढ़े- किसानों को मिलेगा दिवाली का तोहफा, पीएम किसान की 21वीं किस्त लेने के लिए जरूर पूरे करें ये काम, जानिए पीएम मोदी का किसानों को आश्वासन