किसानों को दिवाली से पहले पीएम किसान की 21वीं किस्त मिल सकती है, लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ काम पूरे करना जरूरी है।
दिवाली से पहले किसानों को मिलेगी 21वीं किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को अब तक 20 किस्तें मिल चुकी हैं, जिसमें पीएम किसान की 20वीं किस्त किसानों के खाते में 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थी। इसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को यह आश्वासन दिया गया है कि इस बार किसानों को पीएम किसान की किस्त समय से पहले मिल सकती है। यानी कुल मिलाकर किसानों को दिवाली का तोहफा दिया जा रहा है।
हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना या तारीख की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यकीनन किसानों को दिवाली से पहले 21वीं किस्त मिल सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि इसका लाभ लेने के लिए कौन-कौन से काम पूरे करने हैं।

पीएम किसान योजना के लिए जरूरी काम
पीएम किसान योजना का लाभ लेने वाले हितग्राहियों के लिए जरूरी सूचना यह है कि 21वीं किस्त लेने से पहले आपको ई-केवाईसी और भू-सत्यापन का काम पूरा करवाना होगा। अगर किसानों ने यह काम नहीं कराया, तो हो सकता है उनकी किस्त अटक जाए।
साथ ही डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) का काम भी किसानों को पूरा करवाना होता है, जिसमें डीबीटी ऑन करवाने के लिए बैंक में जाना होगा और बैंक अधिकारी से मिलकर डीबीटी ऑन करवाने का आग्रह करना होगा। अधिकारी सत्यापन कर बैंक खाते का डीबीटी विकल्प ऑन कर देते हैं।
पीएम किसान योजना का फायदा किसे मिलता है
पीएम किसान योजना का फायदा छोटे और सीमांत किसानों को दिया जाता है। इसमें वे लोग जो विशेष श्रेणी में आते हैं जैसे कि आयकर भरने वाले किसान या सरकारी अधिकारी वे इस योजना के लिए पात्र नहीं माने जाते। पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थियों को ₹6000 हर साल आर्थिक सहायता मिलती है, जो कि 4-4 महीने में ₹2000 की तीन किस्तों के माध्यम से दी जाती है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद