किसानों को मिलेगा दिवाली का तोहफा, पीएम किसान की 21वीं किस्त लेने के लिए जरूर पूरे करें ये काम, जानिए पीएम मोदी का किसानों को आश्वासन

On: Tuesday, September 23, 2025 1:15 PM
पीएम किसान की 21वीं किस्त

किसानों को दिवाली से पहले पीएम किसान की 21वीं किस्त मिल सकती है, लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ काम पूरे करना जरूरी है।

दिवाली से पहले किसानों को मिलेगी 21वीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को अब तक 20 किस्तें मिल चुकी हैं, जिसमें पीएम किसान की 20वीं किस्त किसानों के खाते में 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थी। इसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को यह आश्वासन दिया गया है कि इस बार किसानों को पीएम किसान की किस्त समय से पहले मिल सकती है। यानी कुल मिलाकर किसानों को दिवाली का तोहफा दिया जा रहा है।

हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना या तारीख की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यकीनन किसानों को दिवाली से पहले 21वीं किस्त मिल सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि इसका लाभ लेने के लिए कौन-कौन से काम पूरे करने हैं।

पीएम किसान योजना के लिए जरूरी काम

पीएम किसान योजना का लाभ लेने वाले हितग्राहियों के लिए जरूरी सूचना यह है कि 21वीं किस्त लेने से पहले आपको ई-केवाईसी और भू-सत्यापन का काम पूरा करवाना होगा। अगर किसानों ने यह काम नहीं कराया, तो हो सकता है उनकी किस्त अटक जाए।

साथ ही डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) का काम भी किसानों को पूरा करवाना होता है, जिसमें डीबीटी ऑन करवाने के लिए बैंक में जाना होगा और बैंक अधिकारी से मिलकर डीबीटी ऑन करवाने का आग्रह करना होगा। अधिकारी सत्यापन कर बैंक खाते का डीबीटी विकल्प ऑन कर देते हैं।

पीएम किसान योजना का फायदा किसे मिलता है

पीएम किसान योजना का फायदा छोटे और सीमांत किसानों को दिया जाता है। इसमें वे लोग जो विशेष श्रेणी में आते हैं जैसे कि आयकर भरने वाले किसान या सरकारी अधिकारी वे इस योजना के लिए पात्र नहीं माने जाते। पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थियों को ₹6000 हर साल आर्थिक सहायता मिलती है, जो कि 4-4 महीने में ₹2000 की तीन किस्तों के माध्यम से दी जाती है।

यह भी पढ़े- गेहूं किसानों को मिली नवरात्रि में सौगात, अब 1075 रु क्विंटल मिलेगी गेंहू के बीजों पर सब्सिडी, MSP में 150 रुपए की बढ़ोतरी और बोनस भी