गेहूं की खेती जो किसान करने वाले हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। बीज की लागत कम होगी तथा फसल की कीमत ज्यादा मिलेगी।
गेहूं किसानों को मिली नवरात्रि में सौगात
धान की कटाई के बाद किसान गेहूं की खेती करेंगे, जिसमें नवरात्रि की शुरुआत के साथ-साथ गेहूं के किसानों को बड़ी सौगात मिली है। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने सब्सिडी बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। वहीं किसानों को इस साल MSP भी ज्यादा मिलेगी और बीज उत्पादक किसानों को प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी। कुल मिलाकर, पहले से ज्यादा इस साल किसानों को फायदा होगा। लागत घटाने में मदद मिलेगी तथा कीमत अधिक मिलेगी, जिससे कुल मिलाकर कमाई ज्यादा होगी।
गेहूं के बीज पर सब्सिडी बढ़ी
यहाँ पर हरियाणा राज्य सरकार की बात की जा रही है, जिसमें बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि किसानों को जो प्रमाणित बीज सब्सिडी पर मिलता है, वह अब बढ़ गया है। आपको बता दें कि गेहूं के बीज पर बीते वर्ष ₹1000 प्रति क्विंटल सब्सिडी मिलती थी, लेकिन अब किसानों को ₹1075 प्रति क्विंटल उनके बीज पर सब्सिडी मिलेगी, जिससे गेहूं के बीज का खर्चा किसानों को कम उठाना पड़ेगा।

इन बिक्री काउंटरों से मिलेंगे सब्सिडी वाले बीज
हरियाणा राज्य के सभी किसानों को इस प्रमाणित गेहूं के बीज पर सब्सिडी अधिक मिल सकेगी, जिसमें राज्य की जो सरकारी एजेंसियाँ हैं जैसे कि NSC, HAFED, NFL और HSDC आदि बिक्री काउंटरों से किसानों को यह बीज उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके बाद बताया जा रहा है कि प्रमाणित गेहूं का खर्चा ₹3000 प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों को पड़ेगा। वहीं आगामी रबी सीजन में ₹1200 प्रति एकड़ खर्च बताया जा रहा है।
गेहूं की MSP और बोनस
जिस तरह से बीज का खर्चा कम हो रहा है, उसी तरह से गेहूं की कीमत भी बढ़ रही है। दरअसल, हरियाणा में गेहूं की MSP ₹150 प्रति क्विंटल तक बढ़ाई गई है। वहीं जो किसान बीज उत्पादन करते हैं, उन्हें ₹50 प्रति क्विंटल के हिसाब से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि, एक तरह से बोनस मिलेगा। बताया जा रहा है कि हर साल 5.5 लाख क्विंटल प्रमाणित गेहूं बीज सरकारी एजेंसियों द्वारा किसानों को मिलते हैं, जिसमें किसानों को इस साल अब ज्यादा फायदा होगा।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद