इस नवरात्री गुड़हल का पौधा 9-10 से अधिक फूल देगा, फूलों की नहीं होगी कमी एकबार पौधे में डाल दीजिए ये खाद, जाने नाम

On: Monday, September 22, 2025 9:23 PM
इस नवरात्री गुड़हल का पौधा 9-10 से अधिक फूल देगा, फूलों की नहीं होगी कमी एकबार पौधे में डाल दीजिए ये खाद, जाने नाम

गुड़हल के पौधे से बड़े-बड़े खूब सारे फूल चाहिए तो पौधे को पहले ये खाद जरूर दें जिससे पौधे में पोषक तत्व की पूर्ति होगी। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

इस नवरात्री गुड़हल का पौधा खूब फूल देगा

नवरात्री शुरू हो गयी है इन दिनों गुड़हल के फूल की बहुत आवश्यकता होती है क्योकि माता को गुड़हल के फूल चढ़ाने का बहुत खास महत्त्व होता है। अक्सर कुछ लोगों के गुड़हल के पौधे में पोषक तत्व की कमी से कलियाँ बनना कम हो जाती है जिससे पौधे में फूल भी कम खिलते है इस समस्या को खत्म करने के लिए आज हम आपको एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जिसे आप घर में ही आसानी से बना सकते है। ये फर्टिलाइजर गुड़हल के पौधे में विभिन्न प्रकार की पोषक तत्व की कमी को पूरा करता है और कलियाँ बनाने में सहायक होता है।

गुड़हल के पौधे में डालें ये उर्वरक

गुड़हल के पौधे में डालने के लिए DAP, एलोवेरा के छिलके, कॉफी, और मैग्नीशियम सल्फेट से बने फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है। ये फर्टिलाइजर पौधे के लिए बहुत फायदेमंद और गुणकारी साबित होता है। क्योकि DAP में फास्फोरस, नाइट्रोजन के गुण होते है। जो पत्तियों और तनों के विकास और फूलों की पैदावार के लिए बहुत जरुरी होते है। एलोवेरा के छिलके पौधे की ग्रोथ को बढ़ाते है और फूल खिलने में मदद करते है। इसमें पोटेशियम का अच्छा स्रोत होता है। जो कलियों को गिरने से रोकता है और फूलों के साइज को बढ़ाता है। मैग्नीशियम सल्फेट गुड़हल की पत्तियों को हरा भरा और चमकदार करता है, क्लोरोफिल का निर्माण होता है जिससे प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया में सुधार होता है और पौधे को ऊर्जा मिलती है।

लिक्विड फर्टिलाइजर बनाने का तरीका

गुड़हल के पौधे में DAP, एलोवेरा के छिलके, कॉफी, और मैग्नीशियम सल्फेट से बने फर्टिलाइजर का उपयोग करने के लिए पहले एक लीटर पानी को लेना है उसमे 4 दाने DAP, एक चम्मच एलोवेरा के छिलकों का पेस्ट, आधा चम्मच कॉफी, आधा चम्मच मैग्नीशियम सल्फेट को डालना है इसके बाद इस लिक्विड फर्टिलाइजर को गुड़हल के पौधे की मिट्टी में डाल देना है। ऐसा करने से पौधे नुट्रिशन की पूर्ति जल्द से जल्द होगी। और पौधा फूल खूब ज्यादा संख्या में देना शुरू कर देगा।

यह भी पढ़े इस फसल की खेती से किसानों की होगी चांदी ही चांदी, मुनाफा देख उड़ जायेंगे होश मार्केट में बिकेगी सालभर, जाने नाम