अनाज, फल और सब्जी की खेती करने वाले किसानों को करीब 9 फसलों के लिए 8,500 से 22,500 तक प्रति हेक्टेयर मुआवजा दिया जा रहा है, तो चलिए जानते हैं पूरी खबर।
फसल नुकसान का मुआवजा दे रही सरकार
देश में कई राज्यों के किसानों की फसल भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा के कारण खराब हुई है, जिसमें विभिन्न राज्य सरकारें मुआवजा भी दे रही हैं। वहीं आज बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के नांदेड जिले की, जहां किसानों को फसल बर्बादी पर 100% मुआवजा दिया जा रहा है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक मदद होगी।
प्रदेश के कृषि मंत्री दत्तात्रय ने बताया कि 553.48 करोड़ रुपए की सहायता राशि किसानों को 22 सितंबर से मिलेगी, जिससे हुए नुकसान की कुछ भरपाई की जाएगी। मंत्री का कहना था कि यह पैसा किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा, जिससे सीधे सहायता राशि उन तक पहुँच पाएगी।
इन 9 फसलों का मिलेगा मुआवजा
अनाज, फल, सब्जी आदि की खेती करने वाले किसानों को सहायता राशि मिलेगी, जिसमें बताया गया कि सोयाबीन, मूंग, उड़द, ज्वार, तुअर के अलावा कपास और सब्जी की खेती के साथ-साथ हल्दी और केला की खेती करने वाले किसानों को भी मुआवजा मिलेगा। अगर बारिश या अन्य प्राकृतिक आपदा के कारण उनकी फसल खराब हुई है तो।
मुआवजे की राशि 8,500 से लेकर 22,500 प्रति हेक्टेयर तक मिलेगी, जिसमें बताया गया कि वर्षा आधारित फसलों के लिए सरकार 8,500 प्रति हेक्टेयर देगी। वहीं सिंचित फसलों के लिए ₹17,000 प्रति हेक्टेयर दिया जाएगा, और बागवानी फसलों के लिए ₹22,500 सरकार देगी। इस तरह बागवानी फसलों की खेती करने वाले किसानों को अधिक मुआवजा दिया जा रहा है। यहाँ पर किसानों को होने वाले नुकसान के आधार पर मुआवजे की राशि तय की गई होगी।
7 लाख से अधिक किसानों की फसल हुई खराब
बताया जा रहा है कि जिले में 7.74 लाख किसानों की फसलें खराब हुई हैं, जिसमें 6 लाख से भी ज्यादा हेक्टेयर जमीन की फसलें प्राकृतिक आपदा की चपेट में आई हैं। जिससे 86 प्रतिशत खरीफ क्षेत्र की फसल बारिश के कारण खराब हुई है। इसमें सरकार अब उन्हें 100% मुआवजा देने जा रही है।
यह भी पढ़े – किसानों को 50 हजार रु प्रति हेक्टेयर मुआवजा दे रही सरकार, बारिश से बर्बाद हुई फसल के लिए मिलेगी सहायता राशि

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद