अपराजिता के पौधे में ज्यादा संख्या में फूल खिलाने के लिए करें ये 3 काम, अनगिनत फूल देखकर पड़ोसी भी हो जायेंगे हैरान, जाने नाम

On: Sunday, September 21, 2025 1:00 PM
अपराजिता के पौधे में ज्यादा संख्या में फूल खिलाने के लिए करें ये 3 काम, अनगिनत फूल देखकर पड़ोसी भी हो जायेंगे हैरान, जाने नाम

अपराजिता के पौधे में फूलों की पैदावार बढ़ाने के लिए पौधे की देखभाल अच्छे से करना पड़ती है। जिससे पौधे में पत्तियों से ज्यादा फूल खिलना शुरू हो जाते है। तो चलिए जानते है पौधे की देखरेख कैसे और कब कौन सी खाद देना चाहिए।

अपराजिता के पौधे में खिलेंगे ज्यादा संख्या में फूल

अपराजिता एक सफेद और नीले रंग के फूल का पौधा है इस पौधे के फूल बहुत सुंदर और मनमोहक होते है। अपराजिता के पौधे से फूलों की अच्छी पैदावार लेने के लिए पौधे को अच्छी खाद और देखरेख की आवश्यकता होती है अपराजिता के पौधे को अच्छी से विकसित होने के लिए कम से कम 15 से 18 इंच के गमले में लगाना चाहिए। जिससे अपराजिता की जेड अच्छे से फैलती है और आपको बार-बार रिपोटिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। सितंबर का महीना चल रहा है ज्यादा फूल लेने के लिए पौधे को धूप में रखना बहुत जरुरी होता है इसलिए इस पौधे को कम से कम 6 घंटे की धूप में रखना जरुरी होता है। अगर आप इसे छांव में रखेंगे तो आपको पौधे में सिर्फ पत्तियां ही देखने को मिलेगी। इन दिनों पौधे में ओवर वॉटरिंग नहीं होने देना है ज्यादा पानी से पौधा गल सकता है।

अपराजिता के पौधे में डालें ये खाद

अपराजिता के पौधे में डालने के लिए प्याज और केले के छिलकों के बारे में बता रहे है। ये पौधे में पोषक तत्व की कमी को पूरा करते है और फूलों की उपज को बढ़ावा देते है क्योकि इनमे प्राकृतिक रूप से पोषक तत्व पाए जाते है। केले के छिलके में पोटैशियम बहुत अच्छी मात्रा में होता है और प्याज के छिलके में आयरन, मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे खनिज होते है जो पौधे की वृद्धि के लिए बहुत अच्छे साबित होते है। ये पौधे की मिट्टी में कीट-पतंगों को दूर रखते है और पौधे को स्वस्थ बनाते है। जिसे अपराजिता का पौधा बहुत फूल देता है। आपको बता दें अपराजिता के पौधे में लगे सूखे हुए फूलों और फलियों को हटा देना चाहिए।

प्रयोग करने का तरीका

अपराजिता के पौधे में प्याज और केले के छिलकों का इस्तेमाल करने के लिए एक लीटर पानी में एक मुट्ठी प्याज के छिलके और एक चम्मच केले के सूखे छिलकों को डालना है। ध्यान रहे प्याज के ऊपर के पतले-पतले सूखे छिलकों को लेना है फिर इसे लकड़ी की मदद से पानी में अच्छे से मिला देना है और 3 दिन के लिए ढक कर छांया वाली जगह पर रख देना है। 3 दिन बाद इस लिक्विड को एक लीटर साफ़ पानी में छान लेना है और अपराजिता के पौधे की मिट्टी को हल्का-हल्का खुरपी की मदद से खोदकर मिट्टी में डालना है। ऐसा करने से पौधे की सेहत, फूलों के आकार और उपज में वृद्धि होगी।

यह भी पढ़े गुड़हल का पौधा कलियों और फूलों से लबालब लद जाएगा, नवरात्रि से पहले पौधे में डालें ये पौष्टिक पानी फूलों के आगे पत्तियां भी नहीं दिखेंगी, जाने नाम