सितंबर में इस स्वादिष्ठ फल की करें खेती, 1 एकड़ में खेती से हो जाएंगे मालामाल मार्केट में बिकेगा 80-100 रुपए किलो, जाने सही किस्म

On: Sunday, September 21, 2025 10:36 AM
सितंबर में इस स्वादिष्ठ फल की करें खेती, 1 एकड़ में खेती से हो जाएंगे मालामाल मार्केट में बिकेगा 80-100 रुपए किलो, जाने सही किस्म

इस फल की खेती किसानों के लिए मोटी कमाई का जबरदस्त स्रोत होती है इसकी मांग और कीमत बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में होती है क्योकि ये फल खाने में बहुत स्वादिष्ट और सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसकी खेती के लिए किसानों को उचित किस्म का चयन करना चाहिए जिससे उत्पादन जबरदस्त होता है।

सितंबर में इस स्वादिष्ठ फल की करें खेती

अनानास की खेती के लिए सितंबर का महीना अच्छा माना जाता है आज हम आपको अनानास की एक ऐसी वैरायटी के बारे में बता रहे है जो व्यावसायिक रूप से खेती के लिए बहुत उत्तम होती है ये किस्म मार्केट में बहुत डिमांडिंग होती है इस किस्म की खास बात यह है की ये फ्यूसेरियोसिस रोग के प्रति बहुत संवेदनशील होती है। इस किस्म का गूदा सफेद, नरम और रसदार होता है जिसका स्वाद मीठा होता है। इसका उपयोग जूस, केक, जैसी कई अन्य चीजों को बनाने में भी होता है। अनानास की इस किस्म का नाम पेरोला है ये किस्म ब्राजील की एक बहुत महत्वपूर्ण और प्रसिद्ध व्यावसायिक किस्म है।

अनानास की पेरोला किस्म

अनानास की पेरोला किस्म ब्राजील की सबसे प्रमुख प्रसिद्ध व्यावसायिक अनानास किस्मों में से एक है। इसकी खेती करना बहुत आसान होता है। लेकिन खेती करने से पहले खेती से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी होना चाहिए। अनानास की पेरोला किस्म की खेती के लिए उचित जल निकास वाली बलुई दोमट या दोमट मिट्टी सबसे आदर्श होती है इसके पौधों को पहले नर्सरी में तैयार किया जाता है फिर खेत में रोपा जाता है। इसकी खेती में वर्मी कम्पोस्ट खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। बुवाई के बाद अनानास की पेरोला किस्म की फसल लगभग 18 महीने में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अनानास की पेरोला किस्म की खेती से बहुत जबरदस्त उत्पादन और कमाई होती है ये किस्म ब्राज़ीलियाई उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय है। मार्केट में अनानास की कीमत करीब 80-100 रुपए प्रति किलो तक होती है आप एक एकड़ में अनानास की पेरोला किस्म की खेती से लाखों रुपए की कमाई बहुत आराम से कर सकते है।

यह भी पढ़े सितंबर में करें ये फसल की खेती, कम सिंचाई में होगी फसल तैयार देगी बंपर पैदावार पाले के प्रति भी है सहनशील, जाने नाम