जिन किसानों की बारिश से फसल खराब हुई है, सरकार उन्हें मुआवजा देने जा रही है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शनिवार को घोषणा की है कि किसानों को प्रति हेक्टेयर ₹50,000 तक मिलेंगे।
बारिश से फसल खराब का मुआवजा
इस साल कई राज्यों में भारी बारिश हुई है, जिससे किसानों पर सबसे ज्यादा कुदरत का कहर टूटा है। फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। जिसमें आज बात कर रहे हैं आंध्र प्रदेश के किसानों की, जहां पर प्याज की खेती करने वाले किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। बारिश से फसल खराब हो चुकी है, जिसमें 45,000 एकड़ में प्याज उगाने वाले किसानों को नुकसान हुआ है।
अब सरकार उन्हें फायदा देने जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने घोषणा की है कि जिन किसानों की फसल ज्यादा बारिश से खराब हुई है, उन्हें मुआवजा मिलेगा।

प्रति हेक्टेयर ₹50,000 देगी सरकार
प्याज के किसानों को मुआवजा दे रही सरकार। किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए सरकार प्रति हेक्टेयर ₹50,000 देगी। अगर फसल अच्छी होती तो किसानों को ज्यादा मुनाफा होता, लेकिन लागत का खर्चा भी डूब गया है। इसलिए सरकार मदद करने जा रही है। मुख्यमंत्री का कहना था कि राज्य पर वित्तीय बोझ बढ़ेगा, मगर किसानों का कल्याण ही प्रदेश का कल्याण है। राज्य की समृद्धि, किसानों की समृद्धि पर निर्भर है।
साथ ही साथ नायडू का कहना था कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी किसानों के साथ है। बीते 15 महीने से राज्य सरकार किसानों को फसल का उचित दाम दिलाने के लिए प्रयास कर रही है।
किसानों को हो रहा घाटा
किसानों के पक्ष में आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष वाई.एस. शर्मिला ने कई बातें कहीं। उन्होंने यह भी कहा कि प्याज के किसानों को नुकसान हो ही रहा है और सरकार को इसका सामना करना पड़ेगा। शर्मिला का कहना था कि किसान ₹1.2 लाख प्रति एकड़ खर्च करते हैं, वहीं उन्हें कीमत ₹5 प्रति किलो और ₹50 प्रति क्विंटल के हिसाब से मिलती है, जिससे उन्हें ₹1.15 लाख का नुकसान हो रहा है। ₹1.6 लाख खेती में खर्च करके किसान मात्र ₹3,000 की कमाई कर रहे हैं। ऐसे में किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











