MP के किसानों को ₹5 में मिल रहा स्थाई बिजली कनेक्शन, नया सबस्टेशन, ट्रांसफार्मर को लेकर कलेक्टर ने दिए कई निर्देश

On: Sunday, September 21, 2025 9:00 AM
किसानों को ₹5 में बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है

MP के किसानों को रबी सीजन में सिंचाई की समस्या ना हो, इसलिए कलेक्टर ने कई तरह के निर्देश दिए, जिसमें ₹5 में स्थाई बिजली कनेक्शन की जानकारी भी दी।

विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक

खरीफ सीजन में तो बारिश के पानी से कई बार सिंचाई की सुविधा मिल जाती है। अगर बिजली नहीं भी रहती है, तो भी कहीं हद तक बारिश के पानी से सिंचाई की व्यवस्था हो जाती है। लेकिन रबी सीजन में किसानों को बिजली की जरूरत रहती है, जिसमें आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कलेक्टोरेट सभागार में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

यहां पर मत्स्य विभाग के अधिकारी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। विधायक नरसिंहगढ़ श्री मोहन शर्मा, विधायक खिलचीपुर श्री हजारीलाल दांगी के साथ-साथ कलेक्टर डॉक्टर कृष कुमार भी शामिल थे। इस बैठक में रबी सीजन में किसानों को समय पर बिजली मिले, इसके लिए कई निर्देश दिए गए।

जिसमें कहा गया कि रबी सीजन के पहले ही बिजली सप्लाई को बेहतर किया जाए। अगर बारिश, आंधी-तूफान के कारण तार, खंभे टूटे हैं, तो उनको ठीक किया जाए, उनकी मरम्मत की जाए, ताकि किसानों को समस्याएं ना आएं।

ट्रांसफार्मर को लेकर दिए गए ये निर्देश

रबी सीजन में बिजली का इस्तेमाल अन्य सीजन के मुकाबले भले कम हो जाता है, लेकिन फिर भी कभी-कभी ट्रांसफार्मर खराब हो जाते हैं। ऐसे में अगर दो-तीन दिन से ज्यादा बिजली नहीं आती, तो किसानों को भी नुकसान हो जाता है। इस बैठक के दौरान यह भी कहा गया कि ट्रांसफार्मर जलने पर या खराब होने पर 48 घंटे के भीतर उसे बदलना है। इसका निर्देश दिया गया, ताकि किसानों को समय पर बिजली मिल सके।

सबस्टेशन के लिए भी दिए गए निर्देश

नए सबस्टेशन की जरूरत को देखते हुए उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग को सारंगपुर में नया विद्युत सब-डिवीजन बनाना चाहिए, जिसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजे जाएं, ताकि जल्द से जल्द काम हो सके और आसपास के इलाके के जो गांव हैं, उनको बिजली मिल सके। क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार किसानों को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध करा रही है।

₹5 में बिजली कनेक्शन

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को ₹5 में बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। स्थाई बिजली कनेक्शन से किसान फसल की सिंचाई समय पर कर पाएंगे और खेती की लागत भी घटेगी, जिससे अंततः किसान की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कृषि क्षेत्र में भी मजबूती आएगी, खेती के बढ़ते बोझ को घटाने में मदद मिलेगी। जिन किसानों के पास स्थाई बिजली कनेक्शन नहीं है, वह नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- 22 सितंबर से सस्ता होगा ट्रैक्टर, 63 हजार रु तक घटेगी कीमत, जानिए 35 से 75 HP तक के ट्रैक्टर में कितनी आएगी कमी