गुड़हल के पौधे में फूलों की संख्या बढ़ाना चाहते है तो पौधे की जड़ में ये एक फर्टिलाइजर जरूर डालें जिससे पौधे में फूल और कलियों को भरमार होगी।
गुड़हल का पौधा कलियों और फूलों से भरा नजर आएगा
नवरात्री में गुड़हल के फूल की मांग बहुत बढ़ जाती है क्योकि इन दिनों माता रानी को गुड़हल के फूल चढ़ाने का बहुत ज्यादा खास महत्व होता है। आज हम आपको गुड़हल के पौधे में डालने के लिए एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जिसे आप नवरात्रि से पहले पौधे में डाल देंगे तो पौधा खूब अधिक संख्या में फूल देना शुरू कर देगा जिससे पूरी नवरात्री पौधे से फूल मिलते रहेंगे। इस फर्टिलाइजर को घर में ही बनाया जा सकता है। इसमें बहुत ज्यादा पौष्टिक तत्व पाए जाते है जो गुड़हल के लिए जरुरी होते है।

गुड़हल के पौधे में डालें ये स्पेशल पानी
गुड़हल के पौधे में डालने के लिए अजवाइन और फ्रेश चाय पत्ती से बने लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है। इसे घर में बनाना बहुत आसान होता है ये फर्टिलाइजर गुड़हल के पौधे में फूलों की संख्या को बढ़ाता है। क्योकि अजवाइन के पानी में फाइबर, कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम के मिनरल्स मौजूद होते है जो पौधे में कलियों की मात्रा को बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होते है। फ्रेश चाय पत्ती के पानी में मौजूद नाइट्रोजन पौधे को हेल्दी और हरा-भरा रखने में बहुत फायदेमंद होता है जिससे पौधे पर नई हरी पत्तियां और कलियाँ बनती है।
गुड़हल के पौधे में इस खाद का कैसे करें प्रयोग
गुड़हल के पौधे में अजवाइन और फ्रेश चाय पत्ती से बने लिक्विड फर्टिलाइजर का प्रयोग करने के लिए एक जार में एक लीटर पानी डालना है फिर उसमे आधा चम्मच अजवाइन और आधा चम्मच फ्रेश चाय पत्ती को डालकर कुछ देर के लिए छोड़ देना है कुछ समय बाद इस पानी में इनके पोषक तत्व अच्छे से घुल जाएंगे। इस फर्टिलाइजर को इस्तेमाल करने के लिए मिट्टी में गुड़ाई करके बिना छाने पौधे में पूरा फर्टिलाइजर को डाल देना है। ऐसा करने से पौधे में खूब कलियाँ बनना शुरू हो जाएगी और खूब फूल खिलना शुरू हो जायेंगे।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद