LPG सिलेंडर का इस्तेमाल करने वालों को यह उत्सुकता है कि GST काउंसिल की बैठक के बाद एलपीजी सिलेंडर के भाव में बदलाव होगा या नहीं। तो चलिए जानते हैं क्या होगा।
नई GST दर से क्या होगा सस्ता?
22 सितंबर से GST दर में बदलाव होने जा रहा है, जिसके बाद कई चीजें सस्ती पड़ेंगी। जैसे कि रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली कई सारी चीजें सस्ती हो जाएंगी। वहीं कुछ चीजें महंगी भी होंगी।
अगर सस्ती होने वाली चीजों की बात करें तो रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजें, साथ ही स्वास्थ्य सेवा उत्पाद, शिक्षा सामग्री, कृषि उपकरण, बीमा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामान यह सभी जीएसटी दर घटने से सस्ते हो रहे हैं, जिससे आम आदमी को फायदा होगा। इसके अलावा आपको बता दें कि एसी, टीवी और कपड़े आदि भी सस्ते होंगे।

LPG सिलेंडर पर जीएसटी दर का प्रभाव
एलपीजी सिलेंडर पर जीएसटी दर का कोई प्रभाव नहीं देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि 3 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई थी, जिसमें जीएसटी रिफॉर्म को मंजूरी दी गई। इसमें 12% से 28% जीएसटी स्लैब को हटाकर दो स्लैब 5% और 18% रखा गया है। अगर एलपीजी सिलेंडर की बात करें, तो सरकार घरेलू यानी रसोई गैस सिलेंडर पर 5% जीएसटी लगाती है। वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडर, जो कि होटल-रेस्टोरेंट आदि में इस्तेमाल होते हैं, उन पर 18% जीएसटी लगती है। तो यह जीएसटी पहले की तरह ही रहेंगे, यानी कि इन दोनों गैस सिलेंडरों का भाव बदलेगा नहीं, वही रहेगा।
क्योंकि अभी तक एलपीजी सिलेंडर पर जीएसटी रेट में बदलाव के कोई ऐलान नहीं किए गए हैं, जिससे एलपीजी सिलेंडर के भाव घटने का कोई असर नजर नहीं आ रहा है।
क्या चीजें मिलेंगी महंगी?
कई लोगों का सवाल यह भी है कि क्या महंगा हो रहा है? तो बता दें कि कई प्रोडक्ट महंगे हो रहे हैं, जिनमें जीएसटी रेट 40% तक लगाई जा रही है। जैसे कि कोल्ड ड्रिंक, लग्जरी कारें, इन पर 40% तक जीएसटी लगेगी, जिससे ये सब महंगे मिलेंगे और इनके भाव अधिक रहेंगे। इसके आलावा गुटखा, सिगरेट, और तंबाकू पर भी 40% तक जीएसटी रहेगी। इसके भाव नहीं गिरेंगे।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











