इस फसल की खेती व्यावसायिक रूप से बहुत लाभकारी होती है इसकी डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में होती है तो चलिए जानते है कौन सी फसल है।
इस फसल को उगाओ 10 साल तक लाभ कमाओं
एलोवेरा की खेती बहुत फायदे की होती है इसके जेल की मांग बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में होती है। इस किस्म के पत्ते मोटे, मांसल हरी पत्तियाँ होती है जो एक विशिष्ट रोसेट आकार में व्यवस्थित होती हैं। इसमें जेल बहुत अधिक होता है। इस किस्म में 20 खनिज, 12 विटामिन, 18 अमीनो एसिड और 200 से अधिक यौगिक होते है जो इसे पोषण के लिए मूल्यवान बनाते है। इसका उपयोग कई प्रोडक्ट को बनाने के लिए किया जाता है जो मार्केट में बहुत महंगे बिकते है एलोवेरा की इस किस्म का नाम एलो बारबाडेंसिस मिलर है ये एलोवेरा की एक प्रसिद्ध और पौष्टिक किस्म है।

एलोवेरा की एलो बारबाडेंसिस मिलर किस्म
एलोवेरा की एलो बारबाडेंसिस मिलर किस्म की खेती बहुत आसान होती है इसकी खेती के लिए उचित जल धारण क्षमता वाली हल्की रेतीली या बलुई दोमट मिट्टी सबसे उत्तम होती है। अच्छी उपज के लिए मिट्टी का पीएच स्तर लगभग 6.5 से 8 के बीच होना चाहिए। आपको बता दें मिट्टी में पर्याप्त मात्रा में कार्बनिक पदार्थ होने चाहिए जो पौधे को पोषण प्रदान करते है। इसकी खेती के लिए पहले खेत जोतकर समतल करना चाहिए और आखिरी जुताई के समय मिट्टी में गोबर की खाद डालें। इसकी खेती में पौधों को 30-40 सेंटीमीटर की दूरी पर लगाना चाहिए। इसकी फसल 8 से 10 महीने में कटाई के लिए तैयार हो जाती है
कितनी होगी कमाई
एलोवेरा की एलो बारबाडेंसिस मिलर किस्म की खेती से बहुत जबरदस्त कमाई और उत्पादन होता है ये किस्म उच्च गुणवत्ता वाली होती है एक हेक्टेयर में एलोवेरा की एलो बारबाडेंसिस मिलर किस्म की खेती करने से लगभग सालाना 50 से 60 टन पत्तियों का उत्पादन होता है। आप इसकी खेती से लगभग 3 से 4 लाख रुपए की कमाई कर सकते है इसे एकबार लगाने के बाद करीब 8 से 10 साल तक उत्पादन मिलता रहता है। जिससे मुनाफा भी ताबड़तोड़ होता है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद