Jugaad Video: किसान भाई ने लगाया एकदम झकास जुगाड़, पानी से चलने वाली आटा चक्की देख लोगों की खुली रह गयी आँखें
Jugaad Video
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसान भाई कई तरह-तरह के अजीबोगरीब जुगाड़ लगाकर अपने कामों को आसान बना लेते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक जुगाड़ वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लोग किसान भाई के तारीफों के पूल बांध रहे हैं। इस किसान भाई ने पानी से चलने वाली आटा चक्की का आविष्कार कर दिया है। इस किसान भाई ने बताया है कि यह चक्की सिर्फ और सिर्फ पानी से चलती है। इसमें ना ही किस तरह की मोटर लगी है और ना ही इसमें बिजली का खर्चा आया है।
किसान भाई ने लगाया एकदम झकास जुगाड़
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि चक्की के बीच में एक छोटा-सा छिद्र दिखाई दे रहा है जिसमें बोतल को काटकर लगाया गया है। बोतलों का इस्तेमाल करके बनाई गई यह चक्की पानी के तेज बहाव से चलती है। साथ ही वीडियो में दिख रहा है की उसमें लगे बोतल को एक पाइप से कनेक्ट किया गया है जिससे पानी चक्की में जा रहा है। कटी हुई बोतल में एक किसान कुछ डाल रहा है जिसके बाद उसका पेस्ट बनकर बाहर आ रहा है।
जुगाड़ देख लोगों ने करि खूब तारीफ
सोशल मीडिया की कई साइट्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, इस आटा चक्की को देख लोग काफी ज्यादा इम्प्रेस हुए है इस वीडियो को अपने परिचितों को भी शेयर कर रहे है, ये जुगाड़ किसानों के काफी काम आ रहा है इसलिए लोग इस जुगाड़ को काफी पसंद कर रहे है, जिससे ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें VIDEO
Caption this #desi ingenuinity. pic.twitter.com/inQfrlt6Ef
— Hari Chandana (@harichandanaias) February 22, 2023