सितंबर में किसान आलू की ये किस्म की करें खेती, आय में दोगुना तेजी से होगी वृद्धि भंडारण क्षमता है उत्कृष्ट, जाने खासियत

On: Wednesday, September 17, 2025 9:00 PM
सितंबर में किसान आलू की ये किस्म की करें खेती, आय में दोगुना तेजी से होगी वृद्धि भंडारण क्षमता है उत्कृष्ट, जाने खासियत

सितंबर में किसान आलू की ये किस्म की करें खेती, आय में दोगुना तेजी से होगी वृद्धि भंडारण क्षमता है उत्कृष्ट, जाने खासियत नमस्ते दोस्तों आज आपके लिए हम बहुत ही खास फसल की खेती की बात कर रहे है जो की बहुत कम देखने को मिलती है। आज जिस फसल की बात कर रह है वह एक आलू की फसल है पर ये कोई आम आलू की फसल नहीं है। इस आलू की ये बहुत ही अनोखी फसल है। जिसका नाम कुफरी रतन है। आइये जानते है इसकी खेती किस तरह की जाती है।

Potato farming कुफरी रतन

ये एक आलू की अनोखी किस्म है जो की इसकी खेती करना कोई ज्यादा मुस्किल काम नहीं होता है। कुफरी रतन की एक बहुत फायदेमंद आलू है जो की आपको बहुत आमिर बना सकता है। इस आलू की सबसे खास बात ये भी की इस आलू के बनने वाले चिप्स बहुत ही ज्यादा बाजार में बिकते है। इस आलू के चिप्स को बड़ी-बड़ी कंपनियां आलू की इस वैराइटी को खरीदना पसंद करती है। अगर आप इस कुफरी रतन आलू की खेती करते है तो आप बहुत ही जल्द आपको आमिर बनने से कोई नहीं रोक सकता है। तो चाइये जानते है। कैसे की जाती है इस कुफरी रतन आलू की खेती।

कुफरी रतन आलू की खेती

कुफरी रतन आलू की खेती करना काफी ज्यादा आसान होता है कोई किसान इस फसल की खेती कर सकता है। पर खेती करने से पहले इस कुफरी रतन के बारे में जानना बहुत जरुरी है। कुफरी रतन आलू की खेती करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की इसकी लिए आपको जल निकास वाली जगह होना जरुरी है जिससे कुफरी रतन आलू की पैदावार बहुत अच्छे हो और साथ ही साथ भरपूर बलुई दोमट और दोमट मिट्टी सबसे ज्यादा उपयुक्त होती है। खेत को अच्छे तरह से जोतकर खाद डालना होता है और साथ फ़ॉस्फ़ोरस और पोटाश ही ये खाद हो मिला देना चाहिए। बुआई के बाद 2-3 दिन के अंदर हल्की सिंचाई करनी चाहिए। इस किस्म के आलू की फ़सल 90-100 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी आमदनी

कुफरी रतन की खेती आपको बहुत अच्छा खासा मुनाफा दिला सकती है। एकबार आजमा कर देखिए इस फसल की खेती से होगा बंपर मुनाफा क्योकि बाजार में इस कुफरी रतन आलू की बहुत अच्छी डिमांड होती है। कुफरी रतन आलू चिप्स बनाने के लिए बाजार में हर जगह बहुत बिकता है और इस फसल की खेती अगर एक एकड़ में भी करेंगे तो आपको काफी अच्छा मुनाफा देखने को मिलेगा। एक एकड़ में आलू की कुफरी रतन किस्म की खेती करने से लगभग 300-450 क्विंटल तक उपज मिलती है। ये आलू लाल रंग का होता है। आप इसकी खेती से लाखों रुपए का मुनाफा कमा सकते है।

यह भी पढ़िए Agriculture tips: बरसात में मशरूम की फसल को इस रोग से तबाह होने से बचाएं, तुरंत करने नियंत्रण के उपाय, जाने उपाय