सरसों की ये किस्म की करें बुआई, कम लागत कम सिंचाई में होगी मोटी कमाई 27 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होगी उपज, जाने किस्म

On: Wednesday, September 17, 2025 1:23 PM
सरसों की ये किस्म की करें बुआई, कम लागत कम सिंचाई में होगी मोटी कमाई 27 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होगी उपज, जाने किस्म

सरसों की खेती का समय आ गया है सरसों की बुवाई सितंबर से नवंबर के महीने में की जाती है। सरसों की ये किस्म खेती के लिए बहुत उत्तम होती है। तो चलिए इसके

सरसों की ये किस्म की करें बुआई

सरसों की खेती का उचित समय सितंबर से नवंबर का महीना होता है। आज हम आपको सरसों की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो कम सिंचाई और कम लागत में बहुत ज्यादा मुनाफा कराने वाली होती है। ये कम पानी में भी अच्छी तरह से विकसित होती है और बहुत अच्छा उत्पादन देता है। सरसों की इस किस्म में तेल की मात्रा लगभग 39% होती है। इस किस्म की खासियत ये है की ये किस्म अन्य किस्मों की तुलना में रोगों के प्रति अधिक सहनशील होती है। सरसों की इस किस्म का नाम आरएच 749 है ये किस्म ये ठंड एवं पाले को सहन कर सकती है।

सरसों की आरएच 749 किस्म

सरसों की आरएच 749 किस्म व्यावसायिक रूप से खेती के लिए बहुत उत्तम होती है इसकी खेती के लिए उचित जल धारण क्षमता वाली दोमट, बलुई दोमट मिट्टी सबसे उत्तम होती है इसकी बुवाई से पहले खेत को गहरा जोतकर तैयार करना चाहिए और मिट्टी में कम्पोस्ट खाद डालकर मिट्टी को भुरभुरा बनाना चाहिए बुवाई से पहले बीजों को उपचारित कर लेना चाहिए और सीड ड्रिल मशीन से कतारों में बुवाई करना चाहिए। प्रति हेक्टेयर बुवाई के लिए लगभग 4 किलोग्राम बीज की जरूरत होती है। ये किस्म बुवाई के बाद लगभग 135 से 145 दिन में पककर तैयार हो जाती है।

जाने उत्पादन क्षमता

सरसों की आरएच 749 किस्म की खेती से बहुत अधिक उत्पादन प्राप्त होता है और मार्केट में इसका तेल बहुत ज्यादा बिकता है एक हेक्टेयर में सरसों की आरएच 749 किस्म की खेती करने से लगभग 24 से 28 क्विंटल का उत्पादन मिलता है। बाजार में सरसों करीब 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल के रेट पर बिकती है। एक हेक्टेयर में आप इसकी खेती से लगभग 1,68,000 रुपए की कमाई कर सकते है।

यह भी पढ़े आ गया इस फसल की बुवाई का समय, सितंबर में करें बुवाई 50 दिनों में होगी दिन दूनी रात चौगुनी कमाई मार्केट में मिलेगा तगड़ा दाम