पूरे साल गुड़हल के पौधे से मिलेंगे बड़ी संख्या में फूल, फेंकने से अच्छा पौधे में डालें पौष्टिकता से भरपूर ये पीला पानी, जाने फायदे

On: Wednesday, September 17, 2025 1:00 PM
पूरे साल गुड़हल के पौधे से मिलेंगे बड़ी संख्या में फूल, फेंकने से अच्छा पौधे में डालें पौष्टिकता से भरपूर ये पीला पानी, जाने फायदे

गुड़हल के पौधे को किसी महंगी खाद की जरूरत नहीं होती है ये एक ऐसा पौधा है जिसे घर में रखी कुछ जैविक चीजों से ही भरपूर पोषक तत्व मिल जाते है।

गुड़हल के पौधे से बड़ी संख्या में मिलेंगे फूल

गुड़हल का पौधा अधिकतर लोगों के बगीचे में लगा ही होता है इस पौधे के फूल बहुत सुंदर और औषधीय गुणों से भरपूर होते है। इसके पौधे में फूलों की उपज को बढ़ाने के लिए आज हम आपको एक ऐसी मुफ्त की चीज के बारे में बता रहे है जो बहुत फायदेमंद होती है। इस चीज में बहुत सारे पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को हरा भरा करते है और कलियों और फूलों की उपज को बढ़ाने के सहायक होते है। इसके अलावा गुड़हल के पौधे में मिलीबग जैसे कीट का प्रकोप होता है। इस कीट से फसल को सुरक्षित रखने के लिए पौधे में नीम के तेल या नीम के पानी का छिड़काव कर देना चाहिए जिससे पौधा स्वस्थ रहता है।

गुड़हल के पौधे में डालें ये पौष्टिक पानी

गुड़हल के पौधे में डालने के लिए हम आपको उबले आलू के पानी के बारे में बता रहे है। अक्सर लोग आलू को उबालने के बाद बचे हुए पानी को फेंक देते है लेकिन आप इसे फेंकने की जगह पौधे में डालकर इस्तेमाल कर सकते है उबले आलू के पानी में प्रचुर मात्रा में विटामिन पोटैशियम, आयरन, जिंक कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते है जो पौधे के विकास के लिए बहुत जरुरी होते है ये पानी गुड़हल के पौधे के लिए अमृत के सामान होता है। इसको पौधे में डालने से पौधे में फूल बहुत अच्छे खिलते है।

कैसे करें प्रयोग

गुड़हल के पौधे में उबले आलू के पानी का इस्तेमाल बहुत प्रभावी और फायदेमंद साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए आलू उबालने के बाद जो पानी बचता है उसे ठंडा करके पौधे की मिट्टी में गुड़ाई करके डालना चाहिए ऐसा करने से पौधे में अच्छी संख्या में कलियाँ बनती है और खूब अधिक फूल खिलना प्रारंभ हो जाते है इसका इस्तेमाल महीने में लगभग चार बार कर सकते है।

यह भी पढ़े 2 दिन में जेड प्लांट की ग्रोथ होगी डबल, ये 4 दानों के साथ मिट्टी में डालें मुफ्त के छिलकों की खाद नई-नई पत्तियां आना हो जाएगी शुरू