धान के किसानों के लिए अच्छी खबर है। धान की खरीदी शुरू हो गई है तथा अच्छी सुविधा मंडी में मिले, इसके लिए RBI से 15000 करोड़ रुपए नगद लोन मिले हैं।
धान के किसानों के लिए राहत की खबर
पंजाब में धान के किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि पंजाब में 1.98 लाख हेक्टेयर की फसल बाढ़ से प्रभावित हुई है। किसानों को नुकसान हुआ है, जिसमें सरकार ने धान के किसानों को राहत की खबर दी है। बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले ही धान की खरीदी शुरू हुई है, लेकिन किसानों को अभी भी बहुत सारी शिकायतें हैं।
किसानों ने कहा कि वाले 16 सितंबर से धान की खरीदी शुरू हो गई है, लेकिन कई मंडियों में कोई सुविधा नजर नहीं आ रही है। मंडियों का हाल खराब है, लेकिन मंडियों में अच्छी व्यवस्था के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए का लोन लिया है। जितनी रकम मांगी गई थी, उतनी तो नहीं आई, लेकिन फिर भी एक बड़ी रकम मिली है।
RBI से मिले 15000 करोड़ रुपए
धान की खरीदी को किसानों के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए पंजाब में पहले पखवाड़े के लिए RBI से लगभग 15000 करोड़ रुपए का नगद लोन मिला है। बताया गया कि ₹45000 करोड़ रुपए की मांग थी, लेकिन जितना मिला है, उससे धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर हो रही। जिन किसानों की फसल बची हुई है, उन्हें अच्छी सुविधा मिल सके, इसके लिए पंजाब की 1822 मंडियों में धान की खरीदी की तैयारी की गई है, जिसमें इस साल लक्ष्य 175 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का है। जिन किसानों की फसल बची है, उन्हें लाभ मिलेगा।

फसल में नमी की 17 फ़ीसदी की मांग
बाढ़ के कारण फसल में कई तरह का प्रभाव पड़ा है, जिससे जितनी नमी पर खरीदी की जाती है, उससे ज्यादा नमी फसल में देखी जा रही है। बताया गया कि 16 सितंबर के दिन जो भी एक-दो किसान धान लेकर आए, उनके धान में 18 फ़ीसदी तक नमी थी, जबकि 17 फ़ीसदी नमी में ही खरीदी निर्धारित की गई है। इस तरह से किसानों के सामने यह भी एक चुनौती है।
वहीं, कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारुचक ने बताया कि जिन किसानों की धान की फसल कट गई है, वह मंडियों में जा रही है। किसानों को यहां पर पानी और दवाई की सुविधा मिलेगी और जूट के बोरों की व्यवस्था की गई है, जिससे अनाज को भरने और स्टोर करने में मदद मिलेगी।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद