नींबू के पौधे में लार्वा कीट का अटैक पौधे को बहुत नुकसान पहुँचता है ये कीट पौधे और तनों की पत्तियों को खा कर पौधे को नष्ट कर देता है।
नींबू के पौधे में लार्वा का होगा खात्मा
नींबू के पौधे में लार्वा नामक कीट का प्रकोप बहुत होता है ये साइट्रस लीफमाइनर, नींबू तितली, या थ्रिप्स जैसे कीट होते है जो नींबू की पत्तियों या तनों में सुरंग बनाकर या पत्तियां खाकर नुकसान पहुंचाते हैं। जिससे पौधे की पत्तियां पीली पड़ने लगती है और प्रकाश विश्लेषण की प्रक्रिया सही से नहीं हो पाती है। इस कीट से छुटकारा पाने के लिए हम आपको एक ऐसे घरेलू कीटनाशक के बारे में बता रहे है जो पौधे को स्वस्थ और कीट मुक्त करता है। इस कीटनाशक को बनाना बहुत आसान होता है। किचन में रखी कुछ चीजों से इसे आसानी से बनाया जा सकता है। तो चलिए जानते है कौन सा कीटनाशक है।

नींबू के पौधे में करें ये स्प्रे
नींबू के पौधे में लार्वा कीट के प्रकोप को जड़ से खत्म करने के लिए हम आपको छाछ और अदरक से बने ऑर्गेनिक कीटनाशक के बारे में बता रहे है ये लार्वा कीट को ख़त्म करके पौधे को एकदम स्वस्थ बनाता है क्योकि छाछ में मौजूद लाभकारी बैक्टीरिया पौधों को फंगल इन्फेक्शन और अन्य लार्वा कीटों से होने वाले नुकसान से बचाते है। साथ ही पत्तियों को चमकदार बनाते है छाछ में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटैशियम और कैल्शियम के गुण पाए जाते है जो फलो की क्वालिटी को अच्छा करते है। अदरक में ऐसे सक्रिय यौगि और फाइटोकेमिकल्स मौजूद होते है जो कीटनाशकों के रूप में कार्य करते है। फाइटोकेमिकल्स कीटों को दूर भगाने, उनके भोजन को खराब करने या उनकी ग्रोथ को नियंत्रित करने की क्षमता रखते है जिससे वे एक प्रभावी ऑर्गेनिक कीटनाशक बन जाते है।
कैसे करें प्रयोग
नींबू के पौधे में छाछ और अदरक से बने कीटनाशक का उपयोग करने के लिए सबसे पहले एक अदरक के टुकड़े को कूटकर रस निकाल लेना है फिर इसे एक लीटर पानी में 100 ml छाछ, और अदरक के रस को मिलाकर पौधे में स्प्रे बोतल की मदद से स्प्रे करना है। ऐसा करने से पौधे में लार्वा कीट का आतंक जड़ से खत्म हो जाएगा और पौधे में फलों की पैदावार कई गुना बढ़ जाएगी। इसका स्प्रे महीने में 4 बार कर सकते है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद