किसानों को गेंदा फूल की खेती के लिए तथा फूलों को मंडी तक पहुंचाने के लिए वाहन पर सब्सिडी मिल रही है। जिसमें किसानों को दोनों पर 50% अनुदान दिया जा रहा है-
गेंदा फूल की खेती के लिए अनुदान
गेंदा के फूल की खेती में फायदा है, क्योंकि गेंदा फूल के डिमांड बहुत ज्यादा है। कई ऐसे अवसर आते हैं हमारे देश में जिसमें गेंदा फूल की बहुत ज्यादा मांग होती है। इसीलिए बिहार राज्य सरकार द्वारा गेंदा फूल विकास योजना चलाई जा रही है। जिसमें गेंदा फूल की खेती के लिए 50% अनुदान दे रही है। सरकार ने किसानों को सिर्फ गेंदा के फूलों की खेती के लिए नहीं बल्कि गेंदा फूलों को मंडी तक पहुंचाने के लिए माल वाहक योजना शुरू की है जिसके तहत किसान माल पहुंचाने के लिए वाहन आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इस पर भी किसानों को 50% अनुदान दिया जा रहा है।
गेंदा फूल की खेती के लिए ₹40000
जिसमें किसानों को गेंदा के फूल लगाने के लिए प्रति हेक्टेयर ₹40000 तक का अनुदान दिया जाएगा। दरअसल, कृषि विभाग का कहना है कि किसानों को 0.1 हेक्टेयर से लेकर अधिकतम 2 हेक्टेयर तक की जमीन के लिए गेंदा के फूल लगाने के लिए अनुदान का फायदा मिलेगा। जिसमें एक हेक्टर में लगभग 80 हजार रुपए का खर्चा आता है, तो किसानों को ₹40000 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दिए जाएंगे। तो इस हिसाब से किसानों को गेंदा की फूलों की खेती में आधा खर्चा ही उठाना पड़ेगा।

मालवाहक योजना के तहत 325000 का अनुदान
बिहार में मालवाहक योजना चलाई जा रही है। अगर गेंदा के फूल लगाते हैं तो उसे मंडी तक पहुंचाने के लिए मालवाहक योजना का फायदा ले सकते हैं। जिसमें सरकार का अनुमान है कि एक ऐसी गाड़ी खरीदने में ₹6,50,000 का खर्चा आता है तो किसान को ₹325000 सहायता के तौर पर दिए जाएंगे या फिर किसान जिस भी कीमत की गाड़ी खरीदने हैं तो उसका 50% तो हिस्सा कीमत का सरकार से मिलेगा, जिससे किराया से छुटकारा मिलेगा। अपने वाहन से पहुंचा पाएंगे, तथा खेती से जुड़ी अतिरिक्त कमाई भी कर पाएंगे।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद