इस फसल की खेती बहुत अच्छी कमाई वाली होती है इसकी अगेती खेती करने से इसकी मांग और दाम बाजार में अच्छे देखने को मिलते है।
आ गया इस फसल की बुवाई का समय
अगेती मूली की खेती किसानों के लिए दोगुना कमाई का एक अच्छा स्रोत होती है। इसकी अगेती फसल जल्दी तैयार होकर बाजार में अच्छे दाम प्राप्त करती है मूली की अगेती खेती के लिए अच्छी किस्म का चयन करना चाहिए जो अच्छी पैदावार देने के साथ रोग प्रति रोधक होती है मूली की इस किस्म का स्वाद हल्का मीठा होता है। इसकी जड़ें सफेद, नुकीली होती है। हम बात कर रहे है मूली की काशी हंस किस्म की खेती की ये एक अगेती किस्म है तो चलिए इसकी खेती के बारे में बता रहे है।

मूली की काशी हंस किस्म
मूली की काशी हंस किस्म व्यावसायिक रूप से खेती के लिए बहुत उपयुक्त होती है इसकी खेती के लिए सितंबर का महीना बहुत अच्छा माना जाता है। मूली की काशी हंस किस्म की खेती के लिए उचित जल धारण क्षमता वाली रेतीली दोमट मिट्टी, ठंडी और समशीतोष्ण जलवायु सर्वोत्तम होती है। इसकी बुवाई से पहले खेत की 2 से 3 बार गहरी जुताई करना चाहिए और मिट्टी को भुरभुरा बनाकर मिट्टी में कम्पोस्ट खाद डालना चाहिए जिससे मूली की जड़ें ठीक से विकसित होती है। बुवाई के बाद मूली की काशी हंस किस्म की फसल लगभग 50 से 60 दिनों में तैयार हो जाती है।
जाने उत्पादन क्षमता
मूली की काशी हंस किस्म की उत्पादन क्षमता बहुत अधिक होती है। ये बाजार में लगभग 10 से 20 रुपए प्रति बंडल बिकती है। एक हेक्टेयर में मूली की काशी हंस किस्म की खेती करने से लगभग 40-45 टन तक की अच्छी पैदावार प्राप्त होती है आप एक हेक्टेयर में इसकी खेती से लाखों रुपए का जबरदस्त मुनाफा कमा सकते है। ये किस्म किचन गार्डन में भी उगाने के लिए बहुत उत्तम होती है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद