पौधों में लगे कीड़े-दीमक-फफूंद जैसी कई समस्या को जड़ से खत्म कर देगा ये देसी घोल, हरे भरे दोगुना तेजी से बढ़ें होंगे पौधे, जाने नाम

On: Monday, September 15, 2025 6:33 PM
पौधों में लगे कीड़े-दीमक-फफूंद जैसी कई समस्या को जड़ से खत्म कर देगा ये देसी घोल, हरे भरे दोगुना तेजी से बढ़ें होंगे पौधे, जाने नाम

पौधों में अक्सर कीड़ों, दीमक, और फफूंद का बहुत आतंक मचा हुआ होता है ये पौधे को खराब कर देते है और उनकी वृद्धि में भी बढ़ाएं पैदा करते है। बगीचे में लगे पौधों को इनसे बचाने के लिए ये घोल का उपयोग बहुत लाभकारी साबित होता है।

पौधों में कीड़े-दीमक-फफूंद जैसी समस्या की होगी छुट्टी

बगीचे में लगे आम अमरूद नींबू जैसे कई पौधों में कीड़ों, दीमक, और फफूंद का आतंक मचा हुआ होता है अगर ध्यान न दें तो ये पेड़ को अंदर से खोखला कर देते है जिससे पेड़ को बहुत नुकसान पहुंचता है इनसे छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको एक ऐसे घर पर बने देसी घोल के बारे में बता रहे है जो पौधों को कई तरह के कीड़ों दीमक और फफूंद जनित रोगों के हमले से बचा लेता है इस घोल को आप घर में ही आसानी से तैयार करना कर सकते है।

पौधों में में करें इस घोल का छिड़काव

बगीचे में लगे पौधों को फफूंद जनित रोगों और कीटों के हमलों से बचाव के लिए हम आपको गेरू, चूना और नीम के तेल से बने घोल के बारे में बता रहे है ये एक ऑर्गेनिक कीटनाशक और फंगीसाइड है जो पौधों को विभिन्न प्रकार के कीटों से मुक्त रखता है। गेरू में प्राकृतिक रूप से आयरन और अन्य खनिज पाए जाते है। जो पौधों के विकास के लिए उपयोगी होते है। चूना कैल्शियम और  मैग्नीशियम का उच्च स्रोत होता है। जो पौधे को मजबूत बनाता है चूने का सबसे बड़ा फायदा मिट्टी के पीएच को बढ़ाना है जिससे अम्लीय मिट्टी को क्षारीय बनाया जा सकता है और पौधों के लिए पोषक तत्वों की उपलब्धता बढ़ती है। ये न केवल पौधे को पोषक तत्व प्रदान करता है बल्कि उसे दीमक, कीट और फंगस से भी मुक्त रखता है। नीम का तेल एक नेचुरल कीटनाशक और कवकनाशी के रूप में कार्य करता है। जो पौधों को एफिड्स, मकड़ी के कणों, फफूंदी, दीमक जैसे संक्रमणों और जड़ सड़न से बचाता है। 

प्रयोग करने का तरीका

पौधों में इस घोल का उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में 2 चम्मच गेरू, 2 चम्मच चूना, और 5 बूंद नीम के तेल की डालना है फि इसे कुछ समय के लिए ऐसे ही छोड़ देना है फिर इसे घोलकर एक स्प्रे बोतल में भरकर पौधों में पत्तियों के ऊपर नीचे तने पर सभी जगह अच्छे से स्प्रे करना है। अगर आपका पेड़ बड़ा है और उसमे दीमक लग रही है तो आप इसका लेप भी तैयार करके पेड़ के तने पर ब्रश की मदद से लगा सकते है। ऐसा करने से पेड़ की उम्र अधिक होती है और पौधा स्वस्थ कीट रोग मुक्त रहता है।

यह भी पढ़े अपराजिता के पौधे में ये 3 चीजें दिखाएंगी अपना फूलों से भरा जादू, मात्र 1 चम्मच मिट्टी में डालें और महीने भर पाएं शंकपुष्पी फूल, जाने नाम