सिंतबर के महीने में गुड़हल के पौधे में फूलों की उपज को बढ़ाने के लिए पौधे की कुछ इस प्रकार देखभाल करना पड़ेगी। जिससे नवरात्री तक पौधे में खूब फूल आना प्रारंभ हो जायेंगे।
ये खाद है जादू का पिटारा गुड़हल खिलेगा दोबारा
गुड़हल के पौधे को धूप में रखना चाहिए बरसात के मौसम में जब भी धूप निकले पौधे को धूप वाली जगह पर जरूर रखें इसके अलावा पौधे में लगे सूखे फूलों को हटा देना चाहिए। बरसात में पौधे में फंगस और कीड़े लगने का खतरा होता है। ऐसे में पौधे में फंगीसाइड का स्प्रे करना चाहिए स्प्रे करने के लिए एक लीटर पानी एक चम्मच किसी भी कंपनी के फंगीसाइड को मिलाकर स्प्रे बोतल की मदद से गुड़हल के पौधे में सब जगह स्प्रे करना चाहिए।

गुड़हल के पौधे में करें ये छिड़काव
अगर आप चाहते है की आपके बगीचे में लगा गुड़हल का पौधा नवरात्री में खूब अधिक फूल और कलियाँ देने लगे तो पौधे में ये उर्वरक अभी जरूर दें गुड़हल के पौधे में डालने के लिए हम आपको ड्राई बनाना पील यानि सूखे केले के छिलके, प्याज के छिलके, चॉक से बने लिक्विड उर्वरक के बारे में बता रहे है। ये गुड़हल के पौधे में ढेर सारे फूल खिलाने के लिए बहुत शक्तिशाली खाद होती है ये बिलकुल ऑर्गेनिक है इसके कोई साइड एफ्फेस्ट नहीं होते है। सूखे केले और प्याज के छिलके में फॉस्फोरस, कैल्शियम, पोटेशियम, एंटीऑक्सीडेंट और मैग्नीशियम के गुण होते है जो गुड़हल के पौधे में फूलों और कलियों की संख्या को बढ़ाते है। प्याज की तीखी गंध कीड़ों और मच्छरों को पौधे से दूर रखती है। चॉक पौधे को कैल्शियम प्रदान करता है जिससे पौधा मजबूत होता है।
प्रयोग करने का तरीका
गुड़हल के पौधे में ऑर्गेनिक खाद का उपयोग करने के लिए सबसे पहले एक लीटर पानी में 2 सूखे केले के छिलके, एक मुट्ठी प्याज के छिलके और एक चॉक को पीसकर डालना है और 2 दिन के लिए ढक कर छोड़ देना है 2 दिन के बाद इस फर्टिलाइजर को आधे लीटर पानी में छान लेना है और गमले की मिट्टी में गुड़ाई करके डालना है इसका इस्तेमाल 10 दिन के अंतराल में दोबारा करना है ऐसा करने से गुड़हल के पौधे में बहुत फूल आना शुरू हो जायेंगे।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद