बकरी पालन के लिए प्रदेश के पात्र युवाओं को 50% तक सब्सिडी और एक करोड़ रुपए तक का ऋण दिया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं कि इस योजना के लिए पात्रता क्या निर्धारित की गई है।
बकरी पालन के लिए सब्सिडी और ऋण
बकरी पालन एक अच्छा-खासा, लाखों-करोड़ों रुपए कमाने वाला व्यवसाय बन सकता है। इससे बेरोजगारी दूर की जा सकती है। इसी उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं, महिलाओं और बेरोजगारों के लिए यह योजना शुरू की है, जिससे बकरी पालन को प्रोत्साहन मिलेगा। कम खर्चे में बकरी पालन किया जा सकेगा, जिसमें सब्सिडी और ऋण की सुविधा भी दी जा रही है।
बता दें कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत बकरी पालन के व्यवसाय को प्रोत्साहन देने के लिए वित्तीय सहायता दी जा रही है। इसका उद्देश्य ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में पशुपालन को बढ़ावा देना तथा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है।
कितनी बकरियों की होगी यूनिट?
यदि बड़े पैमाने पर बकरी पालन करने का सोच रहे हैं, तो यह योजना आपके लिए बहुत ही लाभकारी है। उत्तर प्रदेश के निवासियों को 100 से 500 बकरियों की यूनिट लगाने के लिए 50% तक की सब्सिडी और 20 लाख से 1 करोड़ रुपए तक के ऋण की सुविधा दी जा रही है।
इसमें महिला उद्यमियों, अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों और लघु एवं सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जा रही है। इस योजना के अंतर्गत, यदि बकरी पालन से जुड़ा प्रशिक्षण लिया है, तो इसके लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
इस योजना की कुछ शर्तें-
- आपके पास बकरी पालन के लिए जमीन होनी चाहिए।
- स्वच्छ पानी की व्यवस्था होनी चाहिए।
- अन्य बुनियादी संसाधन उपलब्ध होने चाहिए, जो बकरी पालन के लिए जरूरी होते हैं।
- साथ ही, डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनानी होगी।
- पशुपालन विभाग से प्रशिक्षण प्रमाण पत्र होना चाहिए।
लाभ लेने के लिए कहां करें संपर्क
अगर बकरी पालन के लिए सब्सिडी और ऋण लेना चाहते हैं, तो यह योजना उपयुक्त है। आवेदन करने के लिए आप पशुपालन विभाग या फिर जिला कृषि कार्यालय में संपर्क करके विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवश्यक दस्तावेज़ तैयार करके आप अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद