MP के कपास किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। पीएम मित्र पार्क के प्रदेश में खुलने से कपास की कीमत बेहतर मिलेगी। चलिए जानते हैं इस पूरी योजना के बारे में।
पीएम मित्रा पार्क
किसानों को फसल की उचित कीमत मिले यह सरकार का उद्देश्य रहता है। बता दें कि मध्य प्रदेश के कपास किसानों को अब बड़ा लाभ होने जा रहा है। सिर्फ किसानों को ही नहीं, बल्कि टेक्सटाइल उद्योग, उद्यमियों, युवाओं और महिलाओं को भी इसका फायदा मिलेगा। देश को भी आर्थिक रूप से इसका लाभ होगा।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितंबर को धार जिले में पीएम मित्रा पार्क का उद्घाटन किया जाएगा। यह एक मेगा टेक्सटाइल पार्क होगा, जो “फार्म टू फैशन” मॉडल पर आधारित है। यहाँ पर कच्चे माल से लेकर रेडीमेड वस्त्र तक सब कुछ एक ही परिसर में तैयार किया जाएगा। यानी, पूरे उत्पादन चक्र का कार्य एक ही स्थान पर संपन्न होगा।
कपास के किसानों की बढ़ेगी आमदनी
पीएम मित्रा पार्क की स्थापना से कपास किसानों की किस्मत चमक उठेगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह योजना कपास उत्पादक किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। उज्जैन, बड़वानी, खरगोन जैसे जिलों के जो किसान पहले से ही बड़े पैमाने पर कपास का उत्पादन करते हैं, उन्हें अब उचित दाम और स्थायी बाजार मिलेगा।
पीएम मित्रा पार्क, स्थायी बाजार की कमी को दूर करेगा। यहाँ कपास की प्रोसेसिंग और गारमेंट निर्माण से जुड़ी इकाइयाँ स्थापित की जाएंगी, जिससे किसान अपने उत्पाद को सीधे स्थानीय बाजार में बेच सकेंगे। इससे परिवहन और बिचौलियों से जुड़ा खर्च कम होगा तथा किसानों को बेहतर कीमत मिलेगी। इसके चलते कपास की खेती को और भी बढ़ावा मिल सकता है।
युवाओं और महिलाओं को मिलेगा रोजगार
मध्य प्रदेश में पीएम मित्रा पार्क खुलने से युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। बताया जा रहा है कि इस टेक्सटाइल पार्क में लगभग 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, जिसमें से 1 लाख लोग प्रत्यक्ष रूप से और 2 लाख अप्रत्यक्ष रूप से इससे जुड़ पाएंगे।
यहाँ धागा बनाने, गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग, रंगाई, डिजाइनिंग आदि सभी कार्य पूरे किए जाएंगे। सरल शब्दों में कहें तो रेडीमेड वस्त्र एक ही परिसर में तैयार किए जाएंगे, जिसके लिए कच्चे माल के रूप में कपास की जरूरत होगी। इस तरह, यहाँ पर युवाओं और महिलाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। छोटे स्टार्टअप्स भी इस योजना से जुड़ सकते हैं। कुल मिलाकर, यह पार्क कई लोगों के लिए लाभकारी साबित होगा।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











