आज हम बात करेंगे महाराष्ट्र के रहने वाले किसान दत्तात्रेय घुले जी की, जिन्होंने मौसम को ध्यान में रखकर खजूर की खेती कर रहे हैं और सालाना 12 लाख तक कमा रहे हैं।
आधुनिक तरीके से कर रहे खजूर की खेती
दत्तात्रेय घुले जी महाराष्ट्र के बीड जिले के आष्टी तालुका के रहने वाले हैं। पहले वे पारंपरिक खेती करते थे, पर अब वे खजूर की खेती कर रहे हैं। उन्होंने अपने डेढ़ एकड़ जमीन में बारली खजूर की खेती शुरू की है। बढ़ती गर्मी के वजह से पानी की कमी हो रही है, इसलिए उन्होंने खजूर फल को चुना क्योंकि इसके पौधे को ज्यादा पानी की जरुरत नहीं होती है और कम जमीन में ज्यादा पौधे लगाए जा सकता हैं । वे आधुनिक तरीकों को अपनाकर खेती कर रहे हैं, जिससे उनकी खेती का उत्पादन भी अच्छी हो रहा है।
डेढ़ एकड़ जमीन से 12 लाख तक कमा रहे
डेढ़ एकड़ जमीन में उन्होंने 80 खजूर के पौधे लगाए हैं। उन्होंने बताया कि 1 पेड़ से 20 हज़ार रूपए तक की आमदनी हो जाती है, जिससे अभी उनकी सालाना इनकम 12 लाख तक पहुँच गई है। उनका कहना है कि बारली किस्म के खजूर खाने में स्वादिष्ट होते हैं और इसकी डिमांड बाजार में बहुत रहती है। खजूर की खेती कम लागत, कम जमीन और कम पानी में होने वाला फल है ,जो किसानों के लिए अच्छी आमदनी का सौदा है।
ये भी पढ़ें –विदिशा के इंद्रजीत कुशवाहा : मिर्च की नई किस्म से कमा रहे 3 लाख तक
नमस्कार! मैं पल्लवी मिश्रा, मैं मंडी भाव से जुड़ी ताज़ा खबरें लिखती हूं। मेरी कोशिश रहती है कि किसान भाइयों को सही और काम की जानकारी मिले। ताकि आप अपनी फसल सही दाम पर बेच सकें। हर दिन के मंडी भाव जानने के लिए KhetiTalks.com से जुड़े रहिए।












