किसानों को सब्जियों के बीज अनुदान पर दिए जा रहे हैं, जिसमें करीब 10 सब्जियों के बीजों पर 75% तक का अनुदान मिल रहा है। चलिए जानते हैं इस योजना का नाम।
सब्जी की खेती का खर्चा घटेगा
सब्जी की खेती में कम समय में अधिक कमाई होती है और खर्च भी कम आता है। इसी खर्च को और घटाने के लिए तथा किसानों को सब्जी की खेती की ओर आकर्षित करने के लिए सब्जियों के बीजों पर सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना में 75% सब्सिडी दी जा रही है। यानी ₹100 के बीज किसान को सिर्फ ₹25 में मिलेंगे क्योंकि शेष 75% हिस्सा सरकार वहन कर रही है।
सब्जी विकास योजना
बिहार राज्य सरकार की सब्जी विकास योजना के अंतर्गत किसानों को सब्जी के बीजों पर 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। इसमें 10 तरह की सब्जियों के बीजों पर सब्सिडी दी जाएगी। किसान 0.25 एकड़ से लेकर 2.5 एकड़ तक की जमीन पर सब्जी की खेती के लिए बीज अनुदान पर प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना के अंतर्गत गाजर, मटर, करेला, भिंडी, प्याज, कद्दू, चुकंदर, तरबूज, खरबूज आदि जैसी सब्जियों की खेती के लिए बीज अनुदान पर दिए जा रहे हैं। सरकार ने 5 से लेकर 50 हेक्टेयर तक की जमीन के लिए इन सब्जियों की खेती का लक्ष्य रखा है।
इन दस्तावेज़ों के साथ करें यहां आवेदन
अगर सब्जी विकास योजना के तहत सब्सिडी पर सब्जियों के बीज लेना चाहते हैं, तो आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ आवेदन करना होगा। जिसमें भू-स्वामित्व का प्रमाण पत्र, दो वर्ष पहले तक की अपडेटेड राजस्व रसीद, वंशावली आदि। इन दस्तावेज़ों में स्वामित्व, राजस्व रसीद और वंशावली लगाना अनिवार्य माना गया है।
आवेदन अपने जिला उद्यान विभाग के कार्यालय में जाकर कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो बिहार कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां पर शंकर (हाइब्रिड) किस्म के बीज सब्सिडी पर मिलेंगे, जिससे किसानों को अच्छा उत्पादन मिलेगा और फलों की गुणवत्ता एवं आकार भी बेहतर होगा।
यह भी पढ़े- किसानों को सोलर स्प्रे पंप 100% सब्सिडी पर मिलेगा, सिर्फ ₹23 में करें आवेदन, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा लाभ

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद