बरसात में लगाएं ये 6 ख़ूबसूरत फूल, खुशबू और सुंदरता से बगीचे में लगेंगे चार चाँद, आते-जाते सबकी रुकेगी नजर

बरसात में लगाएं ये 6 ख़ूबसूरत फूल, खुशबू और सुंदरता से बगीचे में लगेंगे चार चाँद, आते-जाते सबकी रुकेगी नजर। चलिए जानें इस समय कौन-कौन से सुन्दर फूल लगायें।

बरसात में लगाएं फूलों के पौधे

बरसात में बड़े आसानी से पेड़ पौधे लग जाते हैं। इसलिए इस समय कई सारे लोग पेड़ पौधे लगा रहे हैं, और पेड़ पौधा लगाना भी अच्छा होता है। लेकिन अगर आप अपने घर में फूल के पौधे लगाना चाहते हैं तो आज हम कुछ ऐसे फूलों के नाम जानेंगे जिन्हें आप इस समय लगाकर अपने घर की सुंदरता बढ़ा सकते हैं और इनमें से कुछ फूल बढ़िया खुशबूदार भी होते हैं। जिससे आसपास का मोहल्ला तक महक जाएगा। तो चलिए जानते हैं उन फूलों के नाम।

6 ख़ूबसूरत फूलों के नाम

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए बरसात में आप कौन-से फूल लगाए।

  • यहां पर हम सबसे पहले बात करेंगे सदाबहार की, अगर आपके घर में अभी तक सदाबहार नहीं है तो जरूर लगा लीजिए। यह साल भर खिलता है और बढ़िया सूर्य की रोशनी में भी है फुल देगा। इसे आप कटिंग से भी लगा सकते हैं। यह सुंदर गुलाबी रंग के छोटे-छोटे फूल होते हैं जिन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती।
  • इसके अलावा मोगरा भी सफेद रंग का खूबसूरत फूल होता है। जिसकी खुशबू भी बहुत ही बढ़िया होती है। इसे भी आप धूप में लगा सकते हैं।
  • रेन लिली भी आप इस समय लगा सकते हैं। यह एक सजावटी पौधा है। इसे बल्ब या सीड्स से भी लगा सकते हैं। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे।
बरसात में लगाएं ये 6 ख़ूबसूरत फूल, खुशबू और सुंदरता से बगीचे में लगेंगे चार चाँद, आते-जाते सबकी रुकेगी नजर

यह भी पढ़े- मनी प्लांट बढ़ेगा सुपर स्पीड के साथ, एक चम्मच डालें ये जादुई चीज, पत्ते होंगे बड़े और हरे-भरे

  • अपराजिता का पौधा भी इस समय आप लगा सकते हैं। अपराजिता सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। इसमें भी आपको नीला, गुलाबी और सफेद रंग मिल जाएगा। जिसमें नीला रंग बहुत ज्यादा खूबसूरत लगता है। आपको बता दे कि इसके फूलों की लोग चाय बनाकर भी पीते हैं।
  • मधुमालती भी आप लगा सकते हैं। मधुमालती बेहद खूबसूरत पौधा है।
  • इसके अलावा कृष्णकमल लगा सकते हैं। कृष्ण कमल का फूल बहुत ही सुंदर लगता है। इसकी डिजाइन बेहतरीन होती है। जिसे देखकर हर किसी की नजर रुक जाती है। यह एक बेल वाला पौधा है इसके लिए आपको सपोर्ट देना होगा। इसको आप कटिंग से लगा सकते हैं नहीं तो नर्सरी में आपको पौधा मिल जाएगा।

यह भी पढ़े- सोने-चांदी जितना कीमती केसर गमलें में लगाने का सबसे सरल तरीका जानें, Video में मैडम ने दिखाया केसर लगाने से तोड़ने तक का प्रोसेस

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद