अगर नींबू की खेती से मालामाल होना चाहते हैं, वह भी कम खर्चे में, तो चलिए उस योजना के बारे में बताते हैं, जिससे सरकार की तरफ से 2 लाख रु तक सहायता मिलती है।
नींबू की खेती
नींबू की खेती में किसानों को अच्छा मुनाफा होता है, क्योंकि इसकी मांग हमेशा बनी रहती है। खासकर गर्मियों में इसकी कीमत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, जिससे किसानों को काफी लाभ होता है। अगर कुछ अलग करना चाहते हैं, बागवानी करना चाहते हैं, तो नींबू की खेती एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। आपको बता दें कि सरकार भी इसमें सहयोग कर रही है। चलिए अब इस पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में जानते हैं।
नींबू की खेती पर सब्सिडी
नींबू की खेती में किसानों को होने वाले लाभ को देखते हुए बिहार राज्य सरकार नींबू की खेती के लिए 50% तक सब्सिडी दे रही है। इसमें किसानों को अधिकतम ₹2,00,000 तक अनुदान दिया जा रहा है। बता दें कि बिहार के नालंदा जिले में 20 हेक्टेयर तक नींबू की खेती करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें किसान भाई 0.10 हेक्टेयर से लेकर 4 हेक्टेयर तक नींबू की खेती के लिए अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।
जो किसान 4 एकड़ (लगभग 1.6 हेक्टेयर) भूमि पर नींबू की खेती करते हैं, उन्हें ₹2,00,000 तक का अनुदान दिया जाता है। बताया जा रहा है कि एक हेक्टेयर में लगभग 555 नींबू के पौधे लगाने पड़ते हैं। इसमें पहले साल 30% और दूसरे साल 20% तक की सब्सिडी मिल जाती है। इस तरह कुल मिलाकर किसानों को 50% सब्सिडी का लाभ मिलेगा।
नींबू की खेती पर सब्सिडी कैसे मिलेगी?
बिहार के जो किसान नींबू की खेती के लिए सब्सिडी लेना चाहते हैं, वे डीबीटी (DBT) पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह लाभ पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। रैयत और गैर-रैयत, दोनों श्रेणी के किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसान अपने प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, या जिला उद्यान पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। वहां से इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है।
नींबू के पौधों से कितनी जल्दी मिलेगा लाभ?
अगर किसान ग्राफ्टेड यानी कलम किए हुए नींबू के पौधे लगाते हैं, तो ये पौधे 1 साल में तैयार हो जाते हैं। हालांकि कुछ वैरायटी ऐसी होती हैं, जिन्हें 2 से 3 साल का समय भी लग सकता है। इस हिसाब से पौधे लगाने के कुछ समय बाद किसानों को अच्छा मुनाफा मिलना शुरू हो जाता है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद