लाखों की कमाई चाहते है तो करें इस सब्जी की बुआई, खेत से ही होने लगती है बिक्री ताजी सब्जी देख लोग खुद को रोक नहीं पाते है

On: Friday, September 12, 2025 7:52 PM
लाखों की कमाई चाहते है तो करें इस सब्जी की बुआई, खेत से ही होने लगती है बिक्री ताजी सब्जी देख लोग खुद को रोक नहीं पाते है

इस सब्जी की खेती बहुत लाभकारी होती है इसकी खेती में लागत से ज्यादा मुनाफा होता है। इसकी मांग बाजार में बहुत होती है क्योकि इसका उपयोग मिठाई, सब्जी, पकोड़े जैसे कई अन्य स्वादिष्ट व्यंजन को बनाने में होता है।

इस सब्जी की करें बुआई

लौकी की खेती मुनाफे वाली होती है इसकी डिमांड बाजार में बहुत देखने को मिलती है लौकी की खेती के लिए उच्च गुणवत्ता वाली किस्म का चयन करना चाहिए। ये किस्म  पाउडर फफूंदी और डाउनी फफूंदी के प्रति मध्यम रूप से सहनशील होती है। इसकी उपज क्षमता बहुत ज्यादा अधिक होती है। हम आपको लौकी की नरेंद्र रश्मि किस्म की खेती के बारे में बता रहे है ये बोतल के आकार वाली लौकी की उन्नत किस्म है। तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

लौकी की नरेंद्र रश्मि किस्म

लौकी की नरेंद्र रश्मि किस्म व्यवसायिक खेती के लिए बहुत अच्छी होती है। इसकी खेती के लिए उचित जल धारण क्षमता वाली कार्बनिक पदार्थों से भरपूर रेतीली दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है। इसकी बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई और बीजों को उपचारित करना चाहिए। इसकी खेती में अच्छी उपज के लिए गोबर की खाद और संतुलित मात्रा में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश का उपयोग करना चाहिए। इसकी खेती मचान विधि से करना लाभकारी साबित होता है। बुआई के बाद लौकी की नरेंद्र रश्मि किस्म की फसल करीब 70 दिनों में तैयार हो जाती है।

जाने उत्पादन क्षमता

लौकी की नरेंद्र रश्मि किस्म की खेती से बहुत अच्छी उपज देखने को मिलती है इस किस्म की प्रति बेल औसतन 10-12 फल देती है एक हेक्टेयर में लौकी की नरेंद्र रश्मि किस्म की खेती करने से लगभग 300 क्विंटल तक उपज मिलती है आप इसकी खेती से लगभग 3 से 4 लाख रुपए की कमाई आराम से कर सकते है। ये लौकी की एक अच्छी गुणवत्ता वाली किस्म है।

यह भी पढ़े सितंबर-अक्टूबर में करें इस सब्जी की खेती, 40 दिनों में कटाई के लिए होगी तैयार मार्केट में मिलेगा दोगुना दाम, जाने नाम