MP के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य / MSP पर धान की बिक्री सरकार को करने के लिए पंजीयन कराना अनिवार्य होगा, जिसकी तिथि जारी कर दी गई है।
MSP पर धान की बिक्री
मध्य प्रदेश में धान की खेती करने वाले किसान, अगर सरकार को MSP पर धान बेचना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत ज़रूरी है। यदि सही समय पर काम पूरा नहीं किया गया, तो यह मौका हाथ से निकल सकता है। MSP पर धान बेचने पर किसानों को उचित मूल्य मिलता है।
बता दें कि खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 में समर्थन मूल्य पर धान की सरकारी खरीदी के लिए किसानों को 15 सितंबर से 10 अक्टूबर 2025 के बीच पंजीयन कराना अनिवार्य है। पंजीयन के लिए किसानों के पास चार दस्तावेज़ होना ज़रूरी है। किसानों को यह सुविधा निशुल्क और शुल्क सहित दोनों रूपों में दी जा रही है।
पंजीयन करने के लिए किसान कहाँ जाएँ?
धान की बिक्री के लिए पंजीयन कराने हेतु किसान भाई निम्नलिखित स्थानों पर जा सकते हैं-
- पंजीयन केंद्र
- ग्राम पंचायत कार्यालय
- जनपद पंचायत कार्यालय
- लोक सेवा केंद्र
- तहसील कार्यालय
- कॉमन सर्विस सेंटर (CSC)
- अधिकृत ऑनलाइन किओस्क
- निजी साइबर कैफ़े
- या फिर “एमपी किसान ऐप” के माध्यम से भी ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं।
इन 4 दस्तावेजों के साथ करें आवेदन
किसानों को पंजीयन के समय निम्नलिखित चार दस्तावेज़ जमा करने होंगे-
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- खसरा-खतौनी (भूमि संबंधी दस्तावेज़)
- बैंक खाता विवरण
ध्यान दें, बिना पंजीयन के किसान एमएसपी पर धान की बिक्री नहीं कर सकेंगे।
स्वयं पंजीयन कैसे करें?
यदि किसान स्वयं पंजीयन करना चाहते हैं, तो वे खाद्य विभाग की “उपार्जन वेबसाइट” पर जाकर या “एमपी किसान ऐप” डाउनलोड करके ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं।
निशुल्क पंजीयन की सुविधा निम्नलिखित स्थानों पर उपलब्ध है- ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, सहकारी समिति, सहकारी विपणन संस्था और तहसील कार्यालय में।
जबकि शुल्कयुक्त सुविधा के लिए किसान एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, निजी साइबर कैफे आदि पर जाकर पंजीयन करा सकते हैं, जहाँ कलेक्टर द्वारा निर्धारित शुल्क लिया जाएगा। जिसमें जिले के कलेक्टर की अपील है कि किसान समय पर पंजीयन कराये, दस्तावेज तैयार रखे।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद