बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने कई तरह की योजनाएं बनाई हैं। तो चलिए जानते हैं कि क्या-क्या फायदा मिलेगा।
बाढ़ प्रभावितों के लिए सहायता
बाढ़ के कारण कई किसानों को बहुत नुकसान हुआ है। आज हम बात कर रहे हैं पंजाब के किसानों की। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पंजाब के लिए फिर से अतिरिक्त मदद की राशि का ऐलान किया गया है। इसमें उन्हें 1600 करोड़ रुपए की अतिरिक्त मदद दी जा रही है, जो कि पहले से दी गई 12000 करोड़ रुपए के अलावा होगी। इसके अलावा यहां किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं, जिनमें रहने के लिए आवास, खेती के लिए बिजली, सिंचाई के लिए सोलर पंप आदि की सुविधाएं दी जाएंगी। तो चलिए जानते हैं कि क्या-क्या फायदा मिलेगा।

किसानों के लिए सरकार का प्लान
पंजाब में कई किसान बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। उन्हें बहुत नुकसान हुआ है। बाढ़ के कारण पंप, बोरवेल आदि खराब हो चुके हैं, जिनकी मरम्मत में सरकार किसानों की मदद करेगी। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए राहत पैकेज देने का फैसला किया है। जिन किसानों के पास बिजली की सुविधा नहीं है, उन्हें बिजली कनेक्शन के लिए विशेष सहायता मिलेगी। यदि बोरवेल बाढ़ से प्रभावित हुआ है, तो उसकी मरम्मत भी की जाएगी। यह मदद राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत दी जाएगी।
वहीं, जिन किसानों के पंप डीजल से चलते थे, उन्हें अब सोलर पंप से जोड़ा जाएगा। साथ ही, माइक्रो सिंचाई के लिए “पर ड्रॉप मोर क्रॉप” योजना के तहत लाभ दिया जाएगा, जिससे कम पानी में भी किसान भाई अच्छी खेती कर पाएंगे।
बाढ़ से हुए नुकसान का होगा आकलन
बाढ़ से जिन लोगों को नुकसान हुआ है, उन्हें सहायता मिलेगी। केंद्र सरकार का कहना है कि पात्र परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी और सहायता उन्हें नियमों के अनुसार दी जाएगी। केंद्र सरकार ने राज्य में एक अंतर-मंत्रालयी टीम भी भेजी है, जो बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करेगी। फिर इनके द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार अतिरिक्त सहायता पर भी विचार किया जाएगा। इस तरह केंद्र सरकार पंजाब के इस मुश्किल हालात में किसानों के साथ है और हर तरह से उन्हें लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़े- पीएम किसान की 21वीं किस्त लेने के लिए घर बैठे करें यह एक काम, नहीं तो अटक सकती है अगली किस्त

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद