लहसुन की खेती बहुत मुनाफे वाली होती है इसकी बुआई के लिए अभी से किसान तैयारी में जुट जाएं जिससे अक्टूबर तक बुआई कर सकें। तो चलिए इसकी खेती के लिए उन्नत किस्म के बारे में जानते है।
लहसुन की मोटे तगड़े कंद वाली वैरायटी
लहसुन की कीमत ज्यातर तर उसके कंद की गुणवत्ता पर आधारित होती है अच्छे मोटे कंद वाला लहसुन मार्केट में जल्दी अच्छी कीमत पर बिक जाता है आज हम आपको लहसुन की एक उच्च उपज और गुणवत्ता वाली वैरायटी के बारे में बता रहे है ये वैरायटी मार्केट में बहुत बिकती है क्योकि ये किस्म अपने तीखे स्वाद, तेज गंध और अन्य किस्मों की तुलना में अधिक तेल सामग्री के लिए प्रसिद्ध है लहुसन की इस किस्म का नाम रियावान है लहसुन की एक बड़ी कली वाली किस्म है इस किस्म को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्राप्त है जिससे इसकी मांग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ गई है।

लहसुन की रियावान किस्म
लहसुन की रियावान किस्म व्यावसायिक खेती के लिए बहुत उत्तम होती है। इसकी बुआई के लिए सितंबर अक्टूबर का महीना आदर्श होता है। इसकी खेती के लिए दोमट या बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है जिसमे जल धारण क्षमता अच्छी होती हो। इसकी बुआई से पहले खेत को अच्छे से जोतकर तैयार करना चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालना चाहिए। लहसुन की कलियों को गांठों से अलग करके बोना चाहिए इससे अच्छी उपज मिलती है। बुआई के बाद लहसुन की रियावान किस्म की फसल लगभग 120 से 130 दिनों में तैयार हो जाती है।
बंपर होगा उत्पादन
लहसुन की रियावान किस्म की खेती से बहुत शानदार बंपर उत्पादन देखने को मिलता है एक एकड़ में लहसुन की रियावान किस्म की खेती करने से लगभग 40 से 50 क्विंटल तक उपज मिलती है। ये किस्म 12 महीने तक खराब नहीं होती है जो अन्य लहसुन की किस्मों की तुलना में काफी अधिक है। आप इसकी खेती से लाखों रुपए का मुनाफा कमा सकते है। लहसुन की रियावान किस्म की खेती से आप लाखों रुपए का मुनाफा कमा सकते है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद