एक हाथ से खड़े-खड़े होगी खेत की जोताई, इसके आगे ट्रैक्टर भी फेल, Video में देखें दमदार मशीन

एक हाथ से खड़े-खड़े होगी खेत की जोताई, इसके आगे ट्रैक्टर भी फेल, Video में देखें दमदार मशीन। सभी किसानों के लिए है फ़ायदेमदं।

एक हाथ से खड़े-खड़े होगी खेत की जोताई

फसलों से बढ़िया उपज लेने के लिए किसान को खेतों की अच्छे से जोताई करनी पड़ती है। अगर बढ़िया से खेत तैयार होते हैं तो उपज भी ज्यादा मिलती है। जिसके लिए पहले तो किसान बैल से खेत जोतते थे लेकिन अब कई तरह के कृषि यंत्र आ गए हैं। ज्यादातर किसान ट्रैक्टर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जो किसान फल और सब्जी की खेती करते हैं उनके लिए आज हम एक कमाल की मशीन के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। यह मशीन छोटे किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। खेत जोतने में एक नंबर है।

भुरभुरी होगी मिट्टी

इस मशीन से मिट्टी की जोताई करने से मिट्टी बढ़िया और भुरभुरी हो जाएगी। आप जब ट्रैक्टर से खेत जोतते हैं तो मिट्टी के ढेले खेतों में रहते हैं। लेकिन इससे खेत की जोताई होती है तो मिट्टी एकदम और भुरभुरी हो जाती है। फल और सब्जी की खेती करना आसान हो जाता है। इससे खरपतवार हटाई जा सकती है। इसे चलाना आसान है।

यह भी देखें- पूरे दिन का काम 10 मिनट में होगा, स्प्रे करने का जुगाड़ होश उड़ा देगा, Video देख लोगो ने कहा बहुत शानदार

Video में देखें दमदार मशीन

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं इस दमदार मशीन को इस्तेमाल करके दिखाया गया है। लेकिन इसमें ऑर्डर के लिए दी गई जानकारी से हम सहमत नहीं करते। आप मशीन दुकान में जाकर या ऑनलाइन मंगा सकते हैं। लेकिन पूरी जांच पड़ताल कर लीजिएगा।

यह भी देखें- ₹1 नहीं होगा खर्च, किसानों के लिए लल्लनटॉप जुगाड़, Video में देखें बरसात में स्टार्टर कैसे बचाएं

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद