मधुमक्खी पालन करना चाहते हैं तो ट्रेनिंग लेने के बाद यह काम आसान हो जाएगा। चलिए बताते हैं कि फ्री ट्रेनिंग कहां मिल रही है और सब्सिडी लेकर खर्चा कैसे घटा पाएंगे।
मधुमक्खी पालन के फायदे
मधुमक्खी पालन के कई फायदे होते हैं। यह एक व्यवसाय के रूप में किया जा सकता है। इसके अलावा, अगर किसान मधुमक्खी पालन करते हैं तो उन्हें अन्य फसलों से अधिक उत्पादन मिलता है क्योंकि फसलों में परागण सही से होता है। इससे उत्पादन बढ़ जाता है। पर्यावरण संतुलन में भी मधुमक्खी सहायक होती है।
इस तरह मधुमक्खियां प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से किसानों की मदद करती हैं। साथ ही, मधुमक्खी पालन कमाई का एक अच्छा विकल्प है क्योंकि इससे कम जगह और कम निवेश में ज्यादा कमाई की जा सकती है।
इसीलिए सरकार फ्री प्रशिक्षण दे रही है, ताकि किसान सही तरीके से काम कर सकें, नुकसान से बचें और आमदनी अधिक कमा सकें।
मधुमक्खी पालन के लिए फ्री प्रशिक्षण
उत्तर प्रदेश सरकार मधुमक्खी पालन के लिए फ्री में प्रशिक्षण दे रही है। इसमें 90 दिन तक मधुमक्खी पालन से संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए आपको आवेदन करना होगा। बता दें कि सभी वर्ग के महिला और पुरुष इस प्रशिक्षण का लाभ उठा सकते हैं। इसमें न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं कक्षा उत्तीर्ण मांगी गई है।
मधुमक्खी पालन के लिए सब्सिडी
मधुमक्खी पालन के लिए न केवल फ्री प्रशिक्षण दिया जा रहा है बल्कि 40% सब्सिडी भी दी जाएगी। इससे खर्च कम होगा और अगर आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो यह बहुत अच्छा अवसर है।
फ्री प्रशिक्षण लेने के लिए यहां करें संपर्क
मधुमक्खी पालन के लिए फ्री प्रशिक्षण लेना चाहते हैं तो 16 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 16 सितंबर आवेदन की अंतिम तिथि है। यह प्रशिक्षण 16 सितंबर से 15 दिसंबर 2025 के बीच निशुल्क आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आप संयुक्त निदेशक औद्योनिक प्रयोग प्रशिक्षण केंद्र सहारनपुर, बस्ती, या अधीक्षक राजकीय उद्दान प्रयागराज में संपर्क कर सकते हैं।
वहां से आपको आवेदन पत्र मिलेगा जिसे सही-सही भरकर जमा करना होगा। आवेदन के साथ चरित्र प्रमाण पत्र भी जमा करना आवश्यक है। इसके बाद ट्रेनिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।
यह भी पढ़े- PMFBY: फसल कटने के बाद होती है खराब, तो भी मुआवजा देगी सरकार, जानिए किस नंबर पर करें संपर्क

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद