MP: किसानों के पास सुनहरा मौका, फ्री की खाद मिलेगी, औरों को देंगे रोजगार, बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर के लिए आवेदन करें

On: Saturday, September 6, 2025 11:00 AM
निवाड़ी जिले में बीआरसी स्थापना के लिए आवेदन मांगे गए हैं

MP: किसानों को बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर (बीआरसी) खोलने का मौका मिल रहा है। इसमें किसानों को फ्री की खाद मिल जाएगी, जिससे रासायनिक खाद का खर्चा बचेगा। साथ ही, स्थाई रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और कृषि में आत्मनिर्भरता आएगी।

नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजना

किसानों के लिए यह अच्छी खबर है। आपको बता दें कि भारत सरकार की योजना नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग के तहत निवाड़ी जिले में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसमें 10 क्लस्टर बनाए गए हैं और प्रत्येक क्लस्टर में दो बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर (बीआरसी) की स्थापना होगी। इस प्रकार, कुल 7 बीआरसी की स्थापना के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। किसानों को बीआरसी खोलने का सुनहरा मौका मिल रहा है। चलिए जानते हैं, आवेदन कौन कर सकते हैं, कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे और आवेदन की अंतिम तिथि क्या है।

आवेदन की अंतिम तिथि

निवाड़ी जिले में बीआरसी स्थापना के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए 10 सितंबर 2025 की शाम 6:00 बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र आपको परियोजना संचालक आत्मा कार्यालय या विकासखंड स्तर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी तथा बीटीएम कार्यालय से मिल जाएगा। इसे भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ परियोजना संचालक आत्मा कार्यालय में जमा करना होगा।

आवश्यक दस्तावेज और पात्रता

बीआरसी खोलने के लिए कुछ पात्रताएँ निर्धारित की गई हैं। आवेदक के पास प्राकृतिक खेती का अनुभव होना चाहिए या फिर बीआरसी संचालन के लिए एक स्पष्ट प्लान होना आवश्यक है। जिस स्थान पर बीआरसी खोला जाएगा, वहाँ पशुधन या पौधों पर आधारित बायोमास जैसे गोबर, गौमूत्र आदि उपलब्ध होना चाहिए। यदि यह उपलब्ध न हो तो 5 किलोमीटर के दायरे में गौशाला होना जरूरी है। साथ ही, आवेदक को अपने खेत में जैविक इनपुट का उपयोगकर्ता होना चाहिए।

इस योजना से किसानों के पास आर्थिक लाभ कमाने, सरकारी सहयोग पाने, स्थाई रोजगार के अवसर बढ़ाने और कृषि में आत्मनिर्भर बनने का सुनहरा अवसर है। साथ ही, किसानों को पहचान और नेटवर्किंग का लाभ मिलेगा तथा प्राकृतिक खेती करने से दीर्घकालिक फायदा भी होगा।

यह भी पढ़े- किसानों के दिल को पहुँची ठंडक, 17 हजार रु प्रति हेक्टेयर मुआवजा दे रही सरकार, जानिए भारी बारिश से हुए नुकसान की होगी भरपाई