गरीबी मिटा देगी ये फसल, बना देगी अमीर, अगस्त में बोयें ये 5 सब्जियां, देखेंगे पैसों की झमाझम बारिश

गरीबी मिटा देगी ये फसल, बना देगी अमीर, अगस्त में बोयें ये 5 सब्जियां, देखेंगे पैसों की झमाझम बारिश। चलिए जाने अगस्त में कौन सी सब्जियों की खेती करके किसान अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

किसान अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं

नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि आप अगस्त में कौन-सी सब्जियों की खेती करके आने वाले समय में बढ़िया आमदनी ले सकते हैं। जिसमें आपके यहां पर 5 सब्जियों की जानकारी दी जाएगी। वैसे तो कई ऐसी सब्जियां है जिनकी आप जुलाई के अंत और अगस्त की शुरुआत में खेती कर सकते हैं। लेकिन आज हम यहां पर कुछ पांच सब्जियों के बारे में जानेंगे।

अगस्त में बोयें ये 5 सब्जियां

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए पांच सब्जियों की जानकारी।

  • किसान भाई फूल और पत्ता गोभी की नर्सरी तैयार करके 15 अगस्त तक उनकी पौध की रोपाई कर सकते हैं। फिर 70 से 80 दिनों के भीतर फूलगोभी पत्ता गोभी तैयार हो जाएगी और बाजार में इसकी भारी डिमांड से कमाई कर पाएंगे। इसके लिए आप अपने एरिया के प्रतिकूल हाइब्रिड बीजों का चयन कर सकते हैं। हाइब्रिड बीजों में क्या रहता है कि रोग आदि की समस्या कम आती है।
गरीबी मिटा देगी ये फसल, बना देगी अमीर, अगस्त में बोयें ये 5 सब्जियां, देखेंगे पैसों की झमाझम बारिश

यह भी पढ़े-2 बीघा जमीन, 3 महीना समय और कमाई 3 लाख रु, जानिये किस फसल से किसान कर रहे छप्पड़फाड़ कमाई

  • इसके अलावा किसान जी भिंडी की पछेती बुवाई भी कर सकते हैं। अगर अभी आप भिंडी की पछेती बुवाई करते हैं तो नवंबर में तोड़कर बढ़िया कमाई कर लेंगे। इसके लिए आप अपने क्षेत्र के हाइब्रिड बीज का चयन कर सकते हैं। इसमें रोग बीमारी आदि कम लगती है। एडवांटा कंपनी का राधिका बीज और बीएसएफ का सिंघम वैरायटी भी बढ़िया होता है।
  • साथ ही पालक की खेती भी मुनाफे वाली है। अगर बहुत कम समय में कमाई करना चाहते हैं तो इसकी खेती कर सकते हैं 25 से 30 दिन के भीतर बढ़िया आमदनी हो जाएगी। पालक की खेती बरसात में करने के लिए आप मेड विधि का चयन कर सकते हैं मेड़ में पलक लगाने से पानी का असर नहीं होगा। लेकिन आप अगर आप घर में रखे बीजों से पालक की खेती करते हैं तो बीज को शोधित कर लीजिए।
  • इस समय किसान टमाटर की खेती भी कर सकते हैं। टमाटर के अभी नर्सरी तैयार करके बुवाई कर दे 65 से 70 दिन के बीच टमाटर मिलने लगेंगे। जिसमें बरसात के समय टमाटर की खेती मल्चिंग, मेड विधि या फिर झालर विधि से करना चाहिए। ताकि पानी का प्रभाव न पड़े, पौधे सड़े ना।
  • मूली की खेती भी किसान कर सकते हैं। मूली में पूसा चेतकी भी अगस्त में लगा सकते है। इसके आलावा सिंजेंटा और सोमानी बढ़िया वैरायटी है।

यह भी पढ़े-महिलाओं ने कचरे को बनाया सोना, कमा रही 1 करोड़ रु, जानिये केले के रेसे से कैसे बना रही सेनेटरी पैड और सजावटी समान

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद