बरसात में खटमल से हो गए है परेशान, तो अपनाए ये रामबाण घरेलू नुस्खा हमेशा के लिए मिलेगा छुटकारा, जाने उपाय

On: Friday, September 5, 2025 12:26 PM
बरसात में खटमल से हो गए है परेशान, तो अपनाए ये रामबाण घरेलू नुस्खा हमेशा के लिए मिलेगा छुटकारा, जाने उपाय

बरसात के मौसम में खटमल ने बहुत परेशान कर रखा है तो आप इन घरेलू नुस्खों का प्रयोग कर के इनसे हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन से तरीके है।

बरसात में खटमल से मिलेगा छुटकारा

बारिश के मौसम में अक्सर घरों में खटमल की समस्या बहुत देखने को मिलती है ये ज्यादा तर नमी वाली जगह, बिस्तर, सोफे, गद्दे, दरवाजे खिड़की के पास नजखटमल भगाने का उपायर आते है ये अक्सर रात में रोते समय काटते है। इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग महंगी-महंगी केमिकल दवाओं का उपयोग करते है लेकिन ये फिर दोबारा कही न कही से आ ही जाते है इनसे हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते है तो ये घरेलू नुस्खे जरूर अपनाए। ये तरीके बहुत सस्ते और बेहद कारगर साबित होते है।

गर्म पानी का उपाय

खटमल अक्सर गद्दे तकियों के नीचे में अपने अंडे दे देते है इसलिए गद्दों को तेज कड़कड़ाती धूप में रखना चाहिए और बेडशीट और तकिये के कवर को तेज गर्म पानी में धोना चाहिए जिससे खटमल और इनके अंडे आसानी से मर जाते है। अंडे नष्ट होने से खटमल की पैदावार बढ़ती नहीं है और इनसे हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाता है।

नीम और कपूर का धुआं

खटमल को भागने के लिए नीम के सूखे पत्ते और कपूर का धुंआ करना चाहिए। इन दोनों चीजों में  कीटनाशक गुण होते है जो न केवल खटमल को घर से दूर रखते है बल्कि मच्छर को भी भगाते है। जिससे डबल लाभ मिलता है। इसके अलावा आप नीम के तेल में कपूर के चूरे को मिक्स करके जहां ज्यादा तर खटमल दिखते है वहां स्प्रे करना चाहिए इसकी तीव्र गंध खटमल समेत कॉकरोच को भी घर से कोसों दूर रखती है। इसका स्प्रे हफ्ते में 3 बार जरूर करें जिससे खटमल का नामोनिशान ही खत्म हो जायेगा।

लैवेंडर और पुदीने का तेल

लैवेंडर और पुदीने का तेल खटमल को घर से कोसों दूर रखने का एक प्राकृतिक और कारगर उपाय है रुई को लैवेंडर या पुदीने के तेल में डुबोकर बेड, सोफे, खिड़की, दरवाजे जैसी जगहों के कोनों पर रख देना चाहिए इसकी महक खटमल को पसंद ही होती है जिससे खटमल वहां से भग जाते है और दोबारा आस पास भी नजर नहीं आते है।

यह भी पढ़े बारिश में छत-दिवार-जमीन पर लगी चिकनी जिद्दी काई से मिलेगा छुटकारा, ये मुफ्त की होम रेमेडी चिकनाहट को करेगी चुटकियों में दूर