धान की फसल में काले भूरे रंग के धब्बे पड़ने लगते है ये एक गंभीर कवक संक्रमण है जो धान की पत्तियों तनों और दानों पर फैलता है। तो चलिए इसकी रोकथाम के उपाय क्या है और ये किस वहज से फसल में आता है।
धान पर काले धब्बे जैसी समस्या से मिलेगा छुटकारा
धान की खेती बहुत लाभदायक होती है इसकी फसल का अच्छा उत्पादन लेने के लिए फसल को हर तरह के रोग कीड़े और फंगस से बचाव करना जरुरी होता है। धान की फसल में आमतौर पर ज्यादा नमी, उच्च आर्द्रता और ज्यादा पानी के भराव के कारण से ब्लास्ट रोग फैलने का खतरा होता है ये फंगस पत्तियों, तनों और दानों पर काले और भूरे रंग के धब्बों के रूप में दिखाई देता है। इसे समय पर नियंत्रित न किया जाए तो ये धीरे-धीरे पूरी धान की फसल में फेल जाता है जिससे पौधे कमजोर होते है पैदावार में खराब असर पड़ता है और उत्पादन घट जाता है। इसको नियंत्रित करने के लिए हम आपको कुछ ऐसे जैविक और घरेलू उपाय के बारे में बता रहे है जो बहुत प्रभावी और फायदेमंद साबित होते है।

धान की फसल में करें ये मुफ्त का स्प्रे
धान की फसल में लगे ब्लास्ट रोग की वजह से काले धब्बे कवक को नियंत्रित करने के लिए आप नीम के अर्क का इस्तेमाल कर सकते है ये एक ऑर्गेनिक कवकरोधी है जो पौधों को बिना नुकसान पहुंचाये ब्लास्ट रोग को नियंत्रित करता है। इसके अतिरिक्त आप बेकिंग सोडा, नीम ऑयल और पानी के घोल को तैयार कर के भी छिड़काव कर सकते है ये भी एक कीटनाशक, फफूंदनाशक और जीवाणुनाशक के रूप में कार्य करता है। आपको बता देंधान के खेतों और मेड़ों से खरपतवारों को हटाकर स्वच्छ रखना चाहिए क्योंकि खरपतवार कीटों और रोगों के आश्रय स्थल हो सकते है।
इस प्रकार करें उपयोग
धान की फसल में लगे ब्लास्ट रोग को नियंत्रित करने के लिए नीम के पत्तों को पानी में डालकर खूब उबालना है फिर इसे ठंडा करके स्प्रे पंप में भर कर धान की फसल में स्प्रे करना है इसके अलावा अगर आप बेकिंग सोडा, नीम ऑयल का छिड़काव करना चाहते है तो एक लीटर पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच नीम ऑयल को डालकर पौधों में छिड़काव करना है। और ध्यान रहे जो संक्रमित या प्रभावित पत्तियां या तना है उसे खेत से हटाकर नष्ट कर देना है। और खेत से दूर फेंकना है। ऐसा करने से फसल काले धब्बे वाले फंगस से बच जाएगी और उत्पादन में कुछ असर नहीं पड़ेगा।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद