मात्र 2 रुपए की सुगंधित चीज से मिर्च के पौधे में लगेगी अनगिनत गुच्छों में मिर्च, मार्केट से खरीदने की झंझट अब खत्म, जाने पौधे को कीड़ों से बचाने का उपाय

On: Saturday, August 30, 2025 9:00 PM
मात्र 2 रुपए की सुगंधित चीज से मिर्च के पौधे में लगेगी अनगिनत गुच्छों में मिर्च, मार्केट से खरीदने की झंझट अब खत्म, जाने पौधे को कीड़ों से बचाने का उपाय

मिर्च के पौधे को कीड़ों से सुरक्षित रखने के लिए पौधे की मिट्टी में ये चीज जरूर डालना चाहिए। इसके तत्व और महक कीड़ों को भगाने के लिए सबसे लाभकारी साबित होती है।

मिर्च के पौधे में लगेगी सैकड़ों गुच्छों में मिर्च

बारिश के दिनों में मिर्च के पौधे में कीड़े लग जाते है जो पौधे की पत्तियों को खा लेते है ऐसे में पौधे को कीड़ों से बचाने के लिए कीटनाशक की आवश्यकता होती है लेकिन कुछ लोग बाजार से महंगे महंगे कीटनाशक खरीदकर पौधे में इस्तेमाल करते है आज हम आपको एक सस्ते और अच्छे घर पर बने कीटनाशक के बारे में बता रहे है इसे घर में बनाना बहुत आसान है। इसकी तीव्र सुगंध कीड़ों को पौधे से कोसों दूर रखती है जिससे पौधे में कीट और रोग दोनों ही लगने का खतरा नहीं रहता है। ये चीज मार्केट में आसानी 2 रुपए में मिल जाएगी। इसमें मौजूद तत्व पौधे के लिए बहुत गुणकारी होते है।

पौधे में डालें मात्र 2 रुपए की सुगंधित चीज

मिर्च के पौधे में डालने के लिए कपूर के बारे में बता रहे है कपूर एक उत्कृष्ट और उपयोगी कीटनाशक के रूप में काम करता है। इसका प्रयोग करने से मिर्च के पौधे में एफिड, थ्रिप्स, सफेद मक्खी, इल्ली वाले जैसे कई अनेकों कीड़े पौधे की आस-पास भी नजर नहीं आते है ये न केवल पौधे को कीड़ों से बचाता है बल्कि पौधे को मजबूत कर विकास में मदद करता है साथ ही उपज को भी बढ़ावा देता है। कपूर पौधे की पत्तियों को मुड़ने जैसी बीमारियों से भी सुरक्षित रखता है।

इस तरह करें इस्तेमाल

मिर्च के पौधे में कपूर का इस्तेमाल करने के लिए 3 से 4 कपूर की गोली को चूरा करके पौधे की मिट्टी में छिड़क देना है और एक लीटर पानी में घोलकर स्प्रे करना है। इसका स्प्रे शाम के समय करें जिससे फूल खराब नहीं होंगे और फूल झड़ने की समस्या भी खत्म हो जाएगी। ये एक सस्ता और बेहद कारगर उपाय है। इसका इस्तेमाल महीने में 2 बार कर सकते है।

यह भी पढ़े गार्डनिंग के शौकीन लोग पौधों में डालें घर की बनी ये खाद, पौधों में दिखेंगे चौंका देने वाले रिजल्ट होगी हैवी फ्लॉवरिंग और फ्रूटिंग, जाने नाम नाम