चीकू के पौधे में होगी बंपर फ्रूटिंग, मिट्टी में गुड़ाई करके डालें ये खाद माली भी इतने फल देखकर पूछ बैठेगा क्या है इनका राज, जाने नाम

On: Friday, August 29, 2025 9:00 PM
चीकू के पौधे में होगी बंपर फ्रूटिंग, मिट्टी में गुड़ाई करके डालें ये खाद माली भी इतने फल देखकर पूछ बैठेगा क्या है इनका राज, जाने नाम

चीकू के पौधे में मीठे फलों पैदावार के लिए पौधे को ये सब खाद देना बहुत जरुरी होता है जिससे पौधे को नुट्रिशन मिलता है और पौधे में फल लगना स्टार्ट हो जाते है।

चीकू के पौधे में होगी बंपर फ्रूटिंग

चीकू का पौधा घर में लगाना बहुत आसन होता है लेकिन पौधे से फल लेना थोड़ा मुश्किल क्योकि पौधे को थोड़ी देखरेख और अच्छी खाद की जरूरत होती है। चीकू के पौधे को भुरभरी में लगाना चाहिए और मिट्टी में नमी बनाए रखना चाहिए लेकिन जल भवराव से बचना चाहिए। चीकू के पौधे को समय-समय पर खाद देना जरुरी होता है खाद देने के समय कितनी मात्रा में क्या देना चाहिए ये जानना आवश्यक होता है तो आइये जानते है पौधे को कौन सी खाद देना चाहिए।

चीकू के पौधे में डालें ये खाद

चीकू के पौधे में डालने के लिए हम आपको वर्मीकम्पोस्ट, करंज की खली, पत्तों-सब्जियों की कम्पोस्ट खाद, अरंडी की खली, एलोवेरा जूस और सरसों की खली के बारे में बता रहे है। ये सब एक ऑर्गेनिक खाद है जो पौधे को पोषक तत्व प्रदान करती है। वर्मीकम्पोस्ट मिट्टी की गुणवत्ता को बढ़ाती है करंज की खली में नाइट्रोजन, फास्फोरस, और पोटाश जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे में फैलने फूलने के लिए उपयोगी होते है करंज की खली एक उत्कृष्ट जैविक खाद है जो मिट्टी की उर्वरता बढ़ाती है। पत्तों-सब्जियों की कम्पोस्ट खाद मिट्टी को समृद्ध बनाती है जड़ों को मजबूत कर विकास में मदद करती है। अरंडी की खली चीकू के पौधे को कीटों से बचाती है मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ बढ़ाती है जिससे जल धारण क्षमता में सुधार होता है ये जैविक गतिविधि को बढ़ावा देती है, जिससे पौधे की स्वस्थ वृद्धि और बेहतर फलों की पैदावार होती है। एलोवेरा के जीवाणुरोधी, एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण पौधे को फफूंदी, कवक और अन्य हानिकारक रोगाणुओं से बचाते है। साथ ही फलों की उपज को भी बढ़ावा देते है। सरसों की खली में पोषक तत्व का उच्च स्रोत होता है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है और फलों की संख्या को बढ़ाने में मददगार होते है।

इस प्रकार करें उपयोग

चीकू के पौधे में खाद डालने के लिए सबसे पहले मिट्टी की गुड़ाई करना है और पौधे के चारों तरफ की मिट्टी को थोड़ा बाहर निकाल लेना है। फिर एक कंटेनर में 3 मुट्ठी वर्मीकम्पोस्ट, 2 मुट्ठी गोबर की खाद, 1 मुट्ठी करंज की खली का पाउडर, 2 मुट्ठी पत्तों-सब्जियों की कम्पोस्ट खाद, 2 मुट्ठी अरंडी की खली को मिक्स कर लेना है फिर इसे पौधे की जड़ों के पास फैला-फैला कर डालना है। इसके बाद उसी कंटेनर में एक लीटर पानी में एक मुट्ठी सरसों की खली का पल्प और आधा कप एलोवेरा जूस को मिलाकर चीकू के पौधे में डालना है इसके बाद जो मिट्टी निकाली थी उसे दोबारा पौधे में डाल देना है ऐसा करने से पौधे में अच्छे चीकू लगेंगे और फलों का साइज बढ़ेगा।

यह भी पढ़े यूरिया DAP भी इस अमृततुल्य खाद के आगे क्या लेंगे टक्कर, इससे बेजान पौधे में भी आ जाएगी जान हमेशा हरे भरे फलों फूलों से भरे रहेंगे पौधे, जाने नाम