सितंबर के महीने में जरूर करें सेम की ये किस्म की खेती, 1 हेक्टेयर में खेती से होगी दिन दूनी रात चौगुनी कमाई, जानिए सम्पूर्ण जानकारी

On: Thursday, August 28, 2025 12:10 PM

सितंबर के महीने में सेम की इस किस्म की खेती करना किसानों के लिए बहुत लाभदायक होता है इसकी खेती में खर्चा ज्यादा नहीं आता है।

सितंबर में जरूर करें सेम की ये किस्म की खेती

सेम की खेती के लिए किसान सेम की इस किस्म का चयन कर सकते है ये किस्म खेती के लिए सर्वोत्तम होती है इसकी खेती से बहुत अधिक उच्च उपज प्राप्त की जा सकती है सेम की ये किस्म की फलियाँ हरी, मांसल और चर्मपत्र रहित होती है। इसकी फलियाँ 13.8-14.9 सेमी लंबी होती है। इसकी मांग बाजार में बहुत देखने को मिलती है क्योकि लोग इसका सेवन करना बहुत पसंद करते है। हम बात कर रहे है सेम की काशी हरितमा किस्म की ये सेम की एक उच्च उपज वाली, मध्यम-परिपक्व भारतीय किस्म है।

यह भी पढ़े कुबेर का खजाना है ये पत्तेदार सब्जी, जड़ समेत पत्ते दोनों ही मार्केट में धडल्ले से बिकते है सितंबर में लगाएं 55 दिनों में लाखों का मुनाफा कमाएं

सेम की काशी हरितमा किस्म

अगर आप सेम की काशी हरितमा किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होना चाहिए जिससे खेती में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। सेम की काशी हरितमा किस्म की खेती के लिए अच्छी जल धारण क्षमता वाली बलुई-दोमट मिट्टी सर्वोत्तम मानी जाती है। इसकी बुवाई से पहले बीजों को ट्राइकोडर्मा से उपचारित करना चाहिए और खेती की जुताई करके मिट्टी में खाद डालना चाहिए। बुवाई के लिए प्रति हेक्टेयर 10-15 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होती है। सेम की काशी हरितमा किस्म की फसल बुवाई लगभग 90 से 95 दिनों में प्रथम तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है।

जाने उत्पादन क्षमता

सेम की काशी हरितमा किस्म की खेती से उच्च गुणवत्ता वाला उत्पादन प्राप्त होता है एक हेक्टेयर में सेम की काशी हरितमा किस्म की खेती करने से औसतन 200-350 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त होता है। इसका एक पौधा लगभग 3.4-4.2 किलोग्राम फल्लियों की उपज देता है। आप इसकी खेती से 6 से 7 लाख रूपए की कमाई कर सकते है ये बाजार में 10 से 20 रुपए प्रति किलो के भाव से बिकती है। इसकी फलियां कोमल होने के कारण इसकी बिक्री बाजार में बहुत होती है।

यह भी पढ़े सितंबर में लगाएं बैंगन की ये 3 उन्नत किस्में, 2 महीने में होगी तैयार झोला भर-भर कर मिलेगी बंपर पैदावार दोगुनी कमाई से किसानों की होगी मौज